नई दिल्ली। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 892 नए मामले सामने आए जबकि 16 मरीजों की मौत हो गई। दूसरी ओर आंध्रप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 320, जबकि कर्नाटक में 239 नए मामले सामने आए हैं।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले 66,17,654 हो गए और मृतक संख्या 1,40,388 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,063 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ ही राज्य में अब तक 64,59,108 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जबकि 14,526 मरीज उपचाराधीन हैं।
हालांकि, रविवार 65,716 लोगों की जांच की गई। महाराष्ट्र में अब तक 6,32,40,769 नमूनों की जांच की जा चुकी है। राज्य की राजधानी मुंबई में 252 नए मामले सामने आए और तीन मौतें हुईं, जिससे यहां कुल मामले बढ़कर 7,58,467 हो गए और मरने वालों की संख्या 16,273 पर पहुंच गई।
मुंबई संभाग में 435, नासिक संभाग में 141 मामले, पुणे संभाग में 244, कोल्हापुर संभाग में 29, औरंगाबाद संभाग में 13, लातूर संभाग में 21 और अकोला संभाग में तीन नए मामले सामने आए।
आंध्रप्रदेश में 320 नए मामले : आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 320 नए मामले सामने आने के बाद कोरोनावायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,68,241 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी। बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से 5 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,397 हो गई।
बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण के नए मामलों में चित्तूर जिले में सर्वाधिक 67 नए मामले सामने आए। इसके बाद कृष्णा जिले में 41, पश्चिम गोदावरी में 39, विशाखापत्तनम में 36, गुंटूर में 32 जबकि पूर्वी गोदावरी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 31 नए मामले दर्ज किए गए। बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 425 रोगी संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 20,50,386 हो गई है।
कर्नाटक में 239 केस : कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 239 नए मामले सामने आए और 5 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 29,89,952 हो गए और मृतक संख्या 38,112 पर पहुंच गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में बताया गया कि आज 322 लोगों को संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई जिसके बाद राज्य में अब तक बीमारी से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 29,43,809 हो गई है।
संक्रमण के सर्वाधिक 151 नए मामले बेंगलुरु के शहरी इलाके से सामने आए हैं। इसके बाद मैसुरु से 17, उत्तर कन्नड़ से और हासन से 12, दक्षिण कन्नड़ से 11 मामले सामने आए।
तेलंगाना में 122 : तेलंगाना में रविवार को कोविड-19 के 122 नए मामले आए और संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है। राज्य में रविवार तक कुल 6,72,489 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और 3,966 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है।
राज्य सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, तेलंगाना में फिलहाल कोविड-19 के 3,764 मरीजों का इलाज चल रहा है। ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन क्षेत्र में सबसे ज्यादा 46 जबकि रंगारेड्डी जिले में 10 नए मामले सामने आए हैं।