• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Kerala Corona Death, Corona, coronavirus, covid-19
Written By
Last Updated : रविवार, 7 नवंबर 2021 (19:59 IST)

केरल में अचानक बढ़ा कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा

Kerala Corona Death
नई दिल्ली, केरल में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ो के अनुसार पिछले 16 दिनों में केरल में 5300 लोगों की मौत को बैकलॉग लिस्ट में रखा गया है।

केरल में साप्ताहिक मौतों में 53% की कमी आई है, लेकिन दस्तावेजों की कमी के कारण जिन मौत की रिपोर्ट नहीं जोड़ा गया था, उसे बैकलॉग के तौर पर जोड़ा गया है। इस वजह से राज्य में मौतों का आंकड़ा बढ़ा है। पिछले 16 दिनों में राज्य की कुल रिपोर्ट की गई कोरोना मौतों में से 16% को बैकलॉग के रूप में जोड़ा गया है।

इसी अवधि में भारत में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 7749 थी, जिसमें से अकेले केरल की बैकलॉग मृत्यु संख्या 5299 (68.38%) थी। बैकलॉग मौतों के अलावा केरल की कोरोना की मृत्यु दर 0.6% से 0.7% हो गई है।

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर राज्य में संक्रमण की प्रवृति ऐसे ही जारी रहती है तो मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है। केरल में पिछले 24 घंटें में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,546 नए मामले सामने आए और महामारी से 50 मरीजों की मौत हो गई। नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50,08,381 हो गई और मृतकों की संख्या 33,515 पर पहुंच गई।
ये भी पढ़ें
दिल्ली में बढ़ने लगे कोरोना के केस, एक हफ्ते में 30 कंटेनमेंट जोन