अमेरिका में 11 शेर Coronavirus की चपेट में, दुनिया में पहली बार 2 लकड़बग्घे भी संक्रमित
अमेरिका के डेनवर चिड़ियाघर में 11 शेर और 2 लकड़बग्घे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद हड़कंप मच गया है।
अमेरिका की राष्ट्रीय पशु चिकित्सा प्रयोगशाला की ओर से कहा गया है कि डेनवर चिड़ियाघर के 2 लकड़बग्घो का कोरोनावायरस के लिए टेस्ट पॉजिटिव आया है।
लकड़बग्घे के कोविड-19 से संक्रमित होने का दुनियाभर में पहला मामला है। नेशनल वेटरनरी सर्विसेज लेबोरेटरीज (एनवीएसएल) ने जानकारी देते हुए कहा कि चिड़ियाघर के कई शेरों के बीमार होने के बाद चित्तीदार लकड़बग्घे समेत कई जानवरों के सैंपल टेंस्टिंग के लिए लिए गए थे।
लकड़बग्घों के अतिरिक्त 11 शेर और 2 बाघ भी वायरस से संक्रमित पाए गए। इतनी संख्या में जानवरों के कोरोना की चपेट में आने से हड़कंप मचा हुआ है।