गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. More than 5000 corona cases in Kerala, strict curfew in 5 areas of Srinagar
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 नवंबर 2021 (22:18 IST)

केरल में 5000 से ज्यादा Corona केस, श्रीनगर के 5 इलाकों में सख्त कर्फ्यू

केरल में 5000 से ज्यादा Corona केस, श्रीनगर के 5 इलाकों में सख्त कर्फ्यू - More than 5000 corona cases in Kerala, strict curfew in 5 areas of Srinagar
नई दिल्ली। केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण को लेकर राहत नजर आई है। राज्य में 6000 से कम मामले सामने आए हैं। 
 
जानकारी के मुताबिक केरल में पिछले 24 घंटे में 5 हजार 404 मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 80 लोगों की मौत हुई, जबकि राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 71 हजार 316 है। साथ ही मरने की संख्या बढ़कर 33 हजार 978 हो गई है। 
 
श्रीनगर में सख्त कोरोना कर्फ्यू : दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सोमवार से 5 क्षेत्रों में 10 दिन का सख्त कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिन इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है कि उनमें लाल बाजार, हैदरपुरा, चनापुरा, बेमिना (हमदानिया कॉलोनी), बेमिना (हाउसिंग कॉलोनी, बिलाल कॉलोनी, एसडीए कॉलोनी कर्फ्यू लगाया गया है। 
 
तमिलनाडु में 841 केस : तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 841 नए मरीजों की पुष्टि हुई। पड़ोसी राज्य कर्नाटक में कोविड के 283 नए संक्रमित मिले। वहीं गोवा में 30 नए मरीजों की पुष्टि हुई। तमिलनाडु और कर्नाटक में छह-छह मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हुई है, जबकि गोवा में 2 संक्रमितों ने दम तोड़ा है।
 
चेन्नई में तमिलनाडु सरकार के एक बुलेटिन में बताया गया है कि आज 937 मरीज संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की तादाद 26,63,323 पहुंच गई है। वहीं राज्य में अब संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 10,372 रह गई है। बुलेटिन के मुताबिक, तमिलनाडु में कोविड के कुल मामले 27,09,921 हैं तथा मृतक संख्या 36,226 पहुंच गई है।
 
ये भी पढ़ें
भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में लगी आग, नवजात शिशु और डॉक्‍टर झुलसे