गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kharge attacks modi government on inflation
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 जुलाई 2023 (11:51 IST)

महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर बरसे खरगे, कहा- सत्ता से भाजपा का सफाया कर देगी जनता

महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर बरसे खरगे, कहा- सत्ता से भाजपा का सफाया कर देगी जनता - Kharge attacks modi government on inflation
Inflation : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने सब्जियों एवं कुछ अन्य खाद्य पदार्थों की कीमतों में वृद्धि को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश के लोग भारतीय जनता पार्टी का सत्ता से सफाया कर देंगे।
 
खरगे ने ट्वीट किया, 'मोदी सरकार की लूट से महंगाई और बेरोजगारी दोनों लगातार बढ़ रही है, पर भाजपा सत्ता के लालच में लीन है। सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। देश में कुल बेरोजगारी दर 8.45 प्रतिशत हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 8.73 प्रतिशत है।'
 
खरगे ने दावा किया कि गांवों में मनरेगा के तहत काम की मांग चरम पर है, पर काम नहीं है। ग्रामीण वेतन दर घटा है। नरेन्द्र मोदी जी, देश की जनता जानती है कि चुनाव के पहले आप किसी ‘अच्छे दिन’, ‘अमृत काल’ जैसे नारों पर काम कर रहे हैं ताकि विज्ञापनों की लीपापोती से आपकी नाकामी छिप जाए।
 
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस बार ऐसा नहीं होगा, जनता जागरूक हो चुकी है और आपके ये खोखले नारों का जवाब भाजपा के खिलाफ वोट देकर करेगी। माफ तो क्या… जनता भाजपा को सत्ता से साफ कर देगी।
 
ट्वीट के साथ ही खरगे ने एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें बेरोजगारी और मनरेगा डिमांड में बढ़ोतरी के आंकड़े दिखाकर मोदी सरकार पर जनता को महंगाई, बेरोजगारी और घटती कमाई के कुचक्र में धकेलने का आरोप लगाया है। यह भी कहा गया है कि देश भाजपा को चुनने का अंजाम भुगत रहा है।
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
क्या 15 रुपए लीटर मिलेगा पेट्रोल, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दिया बड़ा बयान