Indian Navy ने फिर दिखाई ताकत, MV अब्दुल्ला का अपहरण करने वाले समुद्री डाकुओं को दिया जवाब
indian navy : बांग्लादेशी जहाज एमवी अब्दुल्ला को निशाना बनाने वाले समुद्री लुटेरों के खिलाफ भारतीय नौसेना ने बड़ी कार्रवाई की है।
बांग्लादेशी झंडा लगा जहाज मोजाम्बिक से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जा रहा था। इसी दौरान समुद्री लुटेरों ने इस पर हमला कर दिया। तभी भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने एमवी अब्दुल्ला जहाज को बचाने के लिए एक वॉरशिप और LRMP एयरक्राफ्ट की तुरंत तैनाती की।
एमवी अब्दुल्ला 55,000 टन कोयले का माल लेकर मोजाम्बिक की राजधानी मापुटो से संयुक्त अरब अमीरात जा रहा था। मंगलवार की दोपहर के आसपास उस पर समुद्री लुटेरों ने हमला कर दिया।
भारतीय नौसेना ने कहा कि इस एयरक्राफ्ट ने 12 मार्च को एमवी अब्दुल्ला का पता लगाया। हालांकि इसके क्रू मेंबर्स से शुरुआती संपर्क नहीं हो पाया। फिर 14 मार्च को नौसेना का जहाज बांग्लादेशी जहाज एमवी अब्दुल्ला के साथ संपर्क साधने में कामयाब रहा।