अदन की खाड़ी में मालवाहक जहाज पर हमला, Indian Navy ने इस तरह बचाई सभी की जान
Attack on cargo ship in the Gulf of Aden : अदन की खाड़ी में ड्रोन हमले की चपेट में आने के बाद लाइबेरिया के ध्वज वाले वाणिज्यिक जहाज की सहायता करने के 2 दिन बाद भारतीय नौसेना ने बुधवार को कहा कि 13 भारतीय नागरिकों सहित मालवाहक जहाज का 23 सदस्यीय चालक दल सुरक्षित है।
भारतीय नौसेना ने युद्धपोत आईएनएस कोलकाता को तैनात किया : कथित तौर पर वाणिज्यिक पोत एमएससी स्काई-2 पर चार मार्च को भारतीय समयानुसार शाम लगभग सात बजे अदन से लगभग 90 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में हमला किया गया था। भारतीय नौसेना ने जहाज के लिए युद्धपोत आईएनएस कोलकाता को तैनात किया था।
भारतीय नौसेना ने कहा, हमले के बाद मास्टर (पोत प्रभारी) ने जहाज पर धुआं उठने और आग लगने की सूचना दी। आईएनएस कोलकाता को तुरंत आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए भेजा गया और भारतीय समयानुसार रात साढ़े 10 बजे तक घटनास्थल पर पहुंच गया।
13 भारतीय नागरिकों सहित 23 कर्मियों का दल सुरक्षित : इसमें कहा गया है कि मंगलवार को भारतीय नौसेना के 12 कर्मियों की एक विशेषज्ञ अग्निशमन टीम व्यापारिक जहाज पर चढ़ी और अग्निशमन प्रयास में सहायता प्रदान की। नौसेना ने कहा, 13 भारतीय नागरिकों सहित 23 कर्मियों का दल सुरक्षित है और जहाज अपने अगले गंतव्य की ओर बढ़ रहा है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour