Indian Navy की बढ़ेगी ताकत, बेड़े में शामिल हुआ सीहॉक Helicopter
MH 60R Seahawk helicopter inducted into Indian Navy : भारतीय नौसेना ने बुधवार को 'एमएच 60आर सीहॉक' बहु-उद्देश्ईय हेलीकॉप्टरों को अपने बेड़े में शामिल कर लिया, जिससे रणनीतिक जल क्षेत्र में बल की निगरानी और युद्ध क्षमताओं में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है।
आईएनएएस 334 'सीहॉक' नौसेना वायु स्क्वाड्रन को नौसेना प्रमुख आर हरि कुमार की उपस्थिति में कोच्चि में आईएनएस गरुड़ में एक समारोह में शामिल किया गया।
अमेरिका की लॉकहीड मार्टिन कॉर्पोरेशन द्वारा निर्मित एमएच 60आर सीहॉक, ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर का एक समुद्री संस्करण है। हेलीकॉप्टर को पनडुब्बी रोधी युद्ध, सतह रोधी युद्ध, खोज, बचाव तथा चिकित्सा अभियान सहित अन्य अभियानों के लिए तैयार किया गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour