सिक्किम के नाकुला में चीनी सैनिकों से झड़प, क्या बोली भारतीय सेना...
नई दिल्ली। सिक्किम के नाकुला बॉर्डर पर चीनी सैनिकों से हुई झड़प पर भारतीय सेना ने बयान जारी किया। भारतीय सेना के अनुसार, 20 जनवरी को सिक्किम के नाकु-ला दर्रे पर चीनी सैनिकों के साथ मामूली झड़प हुई थी। इसे लोकल कमांडर लेवल पर तय प्रोटोकॉल के मुताबिक, सुलझा लिया गया था।
समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के अनुसार, भारतीय सेना ने भी इस संबंध में एक बयान जारी करते हुए कहा कि सिक्किम के नाकु ला में भारत और चीन के जवानों में 20 जनवरी को मामूूूूली झड़प हुई थी। स्थानीय कमांडरों ने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस मामले को सुलझा लिया है।
उल्लेखनीय है कि 20 जनवरी को नॉर्थ सिक्किम में करीब 19,000 फुट की ऊंचाई पर नाकुला पर हुई इस झड़प में करीब 20 चीनी जवान घायल हुए थे। यह झड़प उस समय हुई जब चीनी सैनिक नियंत्रण रेखा पार कर भारत में घुसपैठ का प्रयास कर रहे थे।
नियंत्रण रेखा पर जारी तनाव को देखते हुए भारत-चीन के बीच सैन्य स्तर पर अब तक 9 दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन कोई भी हल नहीं निकल सका है। तनाव को कम करने के लिए दोनों देशों के राजनयिक भी लगातार एक-दूसरे से लगातार बातचीत कर रहे हैं।