• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Hindu muslim unity
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 जनवरी 2021 (12:34 IST)

एकता की मिसाल... हिन्‍दू भाई को 10 किमी कंधे पर ले जाकर मुस्‍लिम भाई ने किया अंतिम संस्‍कार

एकता की मिसाल... हिन्‍दू भाई को 10 किमी कंधे पर ले जाकर मुस्‍लिम भाई ने किया अंतिम संस्‍कार - Hindu muslim unity
भारत देश कई तहजीबों के लिए जाना जाता है, यहां कई धर्म और संस्‍कृति के लोग एक‍ साथ रहते हैं और भाईचारे की मिसाल पेश करते हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसी मिसाल पेश की गई जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।

इसका ताजा उदाहरण कश्मीर से सामने आया है। यहां एक हिन्दू भाई के शव को मुस्लिम भाईयों ने बर्फ के बीच 10 किलोमीटर पैदल चलकर घर तक पहुंचाया। यही नहीं मुस्लिमों ने मृतक के अंतिम संस्कार का पूरा इंतजाम भी किया।

मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक का नाम भास्कर नाथ है। इमाम साहिब इलाके के परगोची गांव में रहने वाले भास्कर की श्रीनगर के स्किम्स में मौत हो गई।

एंबुलेंस के ज़रिए उनका शव गांव लाया जा रहा था। लेकिन, भारी बर्फबारी के कारण शव शोपियां तक ही पहुंच सका। इस मुश्किल समय में मुस्लिम भाई मदद के लिए सामने आए और अपने कंधे पर शव को गांव तक पहुंचाया।

भास्कर के अंतिम संस्कार में भी मुस्लिम भाईयों ने मदद की। सभी भाईचारे और सौहार्द की यह एक अद्भुत तस्वीर है, जो असली भारत की एक झलक दिखाती है।
ये भी पढ़ें
बाल पुरस्कार विजेताओं से पीएम मोदी की वर्चुअल मुलाकात, कोरोना काल में आपके काम हैरान करने वाले...