सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Income Tax Department Investigation,Transactions
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 मार्च 2018 (20:59 IST)

देश में 29 सौ करोड़ के बेनामी लेनदेन की जांच

देश में 29 सौ करोड़ के बेनामी लेनदेन की जांच - Income Tax Department Investigation,Transactions
भोपाल। आयकर विभाग की आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण शाखा (इंटेलीजेंस एंड क्रिमिनल इन्वेस्टीगेशन विंग) नई दिल्ली के महानिदेशक (डीजी) कृष्ण मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि नोटबंदी के बाद देशभर में 29 सौ करोड़ रुपए के बेनामी लेनदेन की जांच चल रही है।


प्रसाद ने यहां मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि आयकर विभाग ने बेनामी लेनदेन की जांच के लिए एक यूनिट बना दी है। इसमें इन लेनदेन की जांच की जा रही है। इनमें दो मामले मध्यप्रदेश के हैं। डीजी ने बताया कि नोटबंदी के बाद मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में 290 करोड़ रुपए का लेनदेन जांच के दायरे में है। यहां ऐसे 316 मामलों की पड़ताल चल रही है। इनकी अलग-अलग श्रेणी में जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि नॉन पैन ट्रांजेक्शन के देशभर में 16 हजार मामले सामने आए हैं, इनमें से मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में सात सौ प्रकरण हैं। जबलपुर में 15 ऐसे मामले प्रकाश में आए हैं, जिनमें से 13 प्रकरण में साढ़े आठ करोड़ रुपए की गड़बड़ी पाई गई है।

प्रसाद ने बताया कि नोटबंदी के बाद दो लाख रुपए से अधिक नकद लेने वाले अस्पतालों की भी जांच चल रही है। मध्यप्रदेश के इंदौर के गोकुलदास अस्पताल में ऐसे 55 मामले पाए गए हैं। भोपाल के बंसल अस्पताल में भी ऐसे मामले हैं।

प्रसाद ने बताया कि इन मामलों में नकद राशि लेने वालों से इतनी ही राशि जुर्माने के तौर पर वसूली जाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आयकर विभाग राजनेता, अधिकारियों सहित कर नहीं देने वाले सभी लोगों पर निगाह रखता है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
नेपाल में बांग्लादेश का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, 50 लोगों की मौत