हैदराबाद में गीतांजलि की 1200 करोड़ रुपए की सेज इकाई कुर्क
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने आज कहा कि उसने गीतांजलि समूह की हैदराबाद के विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) स्थित 1,200 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क कर दिया है। विभाग ने यह कार्रवाई कर चोरी की जांच के सिलसिले में की है।
अधिकारियों का कहना है कि इस संपत्ति को आयकर कानून के तहत अस्थाई तौर पर कुर्क किया गया है और यह कार्रवाई बकाया कर मांगों की वसूली के लिए की गई है। उन्होंने कहा कि सेज स्थित इस संपत्ति का मूल्यांकन 1,200 करोड़ रुपए है, जो निर्धारित्री ने तय किया है।
विभाग ने बीते कुछ दिनों में समूह व इसके प्रवर्तक मेहुल चौकसी के नौ बैंक खातों व सात संपत्तियों को कुर्क किया है। पीएनबी में 11,400 करोड़ रुपए का धोखाधड़ी मामला सामने आने के बाद अनेक एजेंसियां गीतांजलि जेम्स, चौकसी, अरबपति हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ जांच कर रही हैं। (भाषा)