शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Nirav Modi, diamond trader, Abhishek Manu Singhvi
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018 (23:02 IST)

6 करोड़ रुपए के गहने खरीदने के मामले में सिंघवी की पत्नी को नोटिस

6 करोड़ रुपए के गहने खरीदने के मामले में सिंघवी की पत्नी को नोटिस - Nirav Modi, diamond trader, Abhishek Manu Singhvi
नई दिल्ली। नीरव मोदी के स्वामित्व वाले एक शोरूम से कथित रूप से छह करोड़ रुपए के आभूषण खरीदने के मामले में आयकर विभाग ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की पत्नी अनीता सिंघवी को नोटिस भेजकर इस खरीदारी के बारे में जानकारी मांगी है।


इस बीच सिंघवी ने परिवार के खिलाफ लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए आयकर विभाग की इस कार्रवाई को ‘परेशान करने वाला’ करार दिया क्योंकि उनका ताल्लुक विपक्षी दल से है। सूत्रों ने बताया कि अनीता सिंघवी को यह नोटिस आज भेजा गया है। नोटिस में अनीता से पूछा गया है कि कुछ साल पहले हुई इस खरीदारी में कितनी रकम उन्होंने नकद दी थी और कितनी रकम चेक से दी थी।

आयकर विभाग को इस बात का अंदेशा है कि इसके लिए अनीता ने डेढ़ करोड़ रुपए चेक से अदा किए थे और 4 करोड़ 80 लाख रुपए नकद दिए थे। कर विभाग इस ट्रांजैक्शन और धन के स्रोत के बारे में पता करना चाहता है जो नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी के खिलाफ जारी कर वंचना की जांच का हिस्सा है।

सिंघवी ने ट्वीटर के माध्यम से उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों से इंकार करते हुए कहा है कि वे झूठ हैं और कानून के अनुसार वह आयकर विभाग के नोटिस का जवाब देंगे। कांग्रेस नेता ने लिखा है, किसी की कंप्यूटर इंट्री के आधार पर मेरी पत्नी के खिलाफ कथित रूप से नकद आभूषण खरीद का आरोप लगाया गया है जो साक्ष्य नहीं है। एक करोड़ 56 लाख रुपए की पूरी रकम चेक से अदा की गई है और रसीद के साथ देश के सबसे बड़े टैक्स पेयर (स्वयं सिंघवी) के साथ लेखाबद्ध है। (भाषा)