बीयर जो पार्टी की जान थी, अब ठेकों से ग़ायब है। दिल्ली से बैंगलोर और गोवा से पुणे तक– अगर आपने हाल में किसी ठेके पर बीरा मांगी है, तो जवाब मिला होगा "भैया, बीरा तो महीनों से नहीं आ रही!" जिस बीयर ने भारत में "क्राफ्ट बीयर कल्चर" की लहर शुरू की थी, वही ब्रांड बीरा 91, अब बीरा 21 बनकर... बाज़ार से लगभग लापता हो गया। लेकिन ऐसा क्या हुआ जो इस ब्रांड की बोतलें शेल्फ से गायब, और बाल्टियों में धूल खा रही हैं?