शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. How did India coolest beer disappear?
Last Updated : गुरुवार, 10 जुलाई 2025 (17:44 IST)

Bira 21: कैसे गायब हो गई भारत की सबसे कूल बीयर?

Bira
बीयर जो पार्टी की जान थी, अब ठेकों से ग़ायब है। दिल्ली से बैंगलोर और गोवा से पुणे तक– अगर आपने हाल में किसी ठेके पर बीरा मांगी है, तो जवाब मिला होगा "भैया, बीरा तो महीनों से नहीं आ रही!" जिस बीयर ने भारत में "क्राफ्ट बीयर कल्चर" की लहर शुरू की थी, वही ब्रांड बीरा 91, अब बीरा 21 बनकर... बाज़ार से लगभग लापता हो गया। लेकिन ऐसा क्या हुआ जो इस ब्रांड की बोतलें शेल्फ से गायब, और बाल्टियों में धूल खा रही हैं? Bira 21 Bira 21 Bira 21 Bira 21 Bira 21 Bira 21
ये भी पढ़ें
बिकवाली के दबाव में Sensex 345 अंक लुढ़का, Nifty भी रहा नुकसान में