मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Explosion near LoC in Jammu, 2 soldiers including a Captain martyred
Last Updated : मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025 (19:15 IST)

जम्मू के अखनूर में LoC के पास विस्फोट, कैप्टन समेत 2 सैनिक शहीद

kashmir encounter
Explosion in Bhattal area of ​​Akhnoor: जम्मू के निकट अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास मंगलवार को एक ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (आईईडी) विस्फोट में सेना के कैप्टन समेत दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए और एक जवान घायल हो गया। माना जा रहा है कि इस आईईडी को आतंकवादियों द्वारा लगाया गया था।
 
सेना ने विस्फोट में जवानों के शहीद होने की पुष्टि की है और कहा कि हमारे जवानों ने क्षेत्र को घेर लिया है और तलाश अभियान जारी है। अधिकारियों ने कहा कि जवान भट्टल इलाके में गश्त कर रहे थे तभी अपराह्न तीन बजकर 50 मिनट पर एक अग्रिम चौकी के पास शक्तिशाली विस्फोट हुआ और वे इसकी चपेट में आ गए। ALSO READ: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गिरा सेना का वाहन, 5 जवानों की मौत, कई घायल
 
बलिदान को सलाम : उन्होंने बताया कि घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक कैप्टन समेत दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए। अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घायल जवान की हालत खतरे से बाहर है। सेना की जम्मू स्थित ‘व्हाइट नाइट कोर’ इकाई ने दोनों जवानों के बलिदान को सलाम किया।
 
इसने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि अखनूर सेक्टर के लालेली में बाड़ पर गश्त के दौरान ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ धमाके की सूचना मिली, जिसमें दो जवान शहीद हो गए। हमारे जवानों ने इलाके को घेर लिया और तलाश अभियान जारी है। इसने कहा कि व्हाइट नाइट कॉर्प्स दो वीर जवानों के बलिदान को सलाम करता है और श्रद्धांजलि देता है। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala