शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ranji Trophy quarter finals Mumbai has the upper hand over Haryana, eyes will be on Suryakumar kumar and Shivam dube
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025 (17:18 IST)

रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल: मुंबई का हरियाणा पर पलड़ा भारी, सूर्यकुमार और शिवम पर होगी नजरें

रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल: मुंबई का हरियाणा पर पलड़ा भारी, सूर्यकुमार और शिवम पर होगी नजरें - Ranji Trophy quarter finals Mumbai has the upper hand over Haryana, eyes will be on Suryakumar kumar and Shivam dube
Ranji Trophy Quarter Final : गत चैंपियन मुंबई की टीम हरियाणा के खिलाफ शनिवार से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच में जीत के प्रबल दावेदार के रूप में मैदान पर उतरेगी। पहले यह मैच हरियाणा के लाहली में खेला जाना था लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इसे स्थानांतरित करके ईडन गार्डंस को इसकी मेजबानी सौंप दी थी। बीसीसीआई ने हालांकि इसका कोई कारण नहीं बताया था।
 
हरियाणा को इस तरह से इस मैच में घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने का मौका नहीं मिलेगा जबकि मुंबई अपने पेशेवर दृष्टिकोण के कारण किसी भी तरह की परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने में माहिर है।
 
हरियाणा का सामना 42 बार के चैंपियन मुंबई से हो रहा है और अगर उसे इस मैच में अपेक्षित परिणाम हासिल करना है तो उसे स्थान बदलने के बारे में सोचने के बजाय अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
 
भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) के जुड़ने से मुंबई को और अधिक मजबूती मिली है। यही नहीं मुंबई की टीम मेघालय को पारी और 456 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची है और अब वह बढ़े मनोबल के साथ मैदान पर उतरेगी।


मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे के पास कई विकल्प हैं और उनके लिए अंतिम एकादश का चयन करना आसान नहीं होगा।
 
पिछले मैच में मुंबई की तरफ से सिद्धेश लाड, आकाश आनंद और शम्स मुलानी ने शतक लगाए थे और यहां तक कि रहाणे (Ajinkya Rahane) ने भी 96 रन बनाए थे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि सूर्यकुमार और दुबे को किन खिलाड़ियों के स्थान पर अंतिम एकादश में शामिल किया जाता है। यहां तक कि तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने भी 42 गेंद पर 84 रन की तूफानी पारी खेली थी।
 
शार्दुल के साथ बाएं हाथ के स्पिनर मुलानी (Shams Mulani) और ऑफ स्पिनर तनुष कोटियान (Tanush Kotian) गेंदबाजी विभाग का मुख्य जिम्मा संभालेंगे। ऐसे में मुंबई का टीम प्रबंधन आयुष म्हात्रे, अमोघ भटकल और सूर्यांश शेडगे में से किन्हीं दो को बाहर कर सकता है।
 
सूर्यकुमार के लिए यह फॉर्म में वापसी करने का सुनहरा मौका होगा। वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 श्रृंखला में केवल 28 रन ही बना पाए थे।
 
जहां तक हरियाणा का सवाल है तो उसके पास कप्तान अंकित कुमार, निशांत सिंधु, हिमांशु राणा और युवराज सिंह के रूप में अच्छे बल्लेबाज हैं जबकि गेंदबाजी में उसे अंशुल कंबोज, अनुज ठकराल और जयंत यादव से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
 
तमिलनाडु और विदर्भ में रोचक मुकाबले की संभावना
 
नागपुर में खेले जाने वाले क्वार्टर फाइनल मैच में विदर्भ और तमिलनाडु (Vidarbha vs Tamilnadu) आमने-सामने होंगे। विदर्भ छह मैच में जीत और 40 अंक लेकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है और वह घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहेगा।
 
तमिलनाडु ग्रुप डी में सात मैचों में तीन जीत और तीन ड्रॉ के साथ तालिका में शीर्ष पर रहा। दूसरी ओर, विदर्भ ग्रुप बी में शीर्ष पर रहा।
 
जहां तक विदर्भ की बल्लेबाजी का सवाल है तो सभी की निगाहें करुण नायर पर टिकी रहेंगी जिन्होंने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। तमिलनाडु की तरफ से एन जगदीशन, बाबा इंद्रजीत और विजय शंकर पर रन बनाने की मुख्य जिम्मेदारी होगी।

पुणे में जम्मू कश्मीर और केरल होंगे आमने-सामने
 
हरियाणा की तरह जम्मू कश्मीर को भी केरल (Jammu Kashmir vs Kerala) के खिलाफ घरेलू परिस्थितियों का फायदा नहीं मिलेगा। पहले यह मैच जम्मू में खेला जाना था लेकिन बाद में इसे पुणे स्थानांतरित किया गया।
 
इस मामले में हालांकि जम्मू कश्मीर क्रिकेट संघ ने जम्मू में मैदान की स्थिति को लेकर बीसीसीआई के सामने चिंता व्यक्त की थी और इसके बाद ही इस मैच का स्थल बदला गया।
 
शानदार वापसी से प्रेरणा लेना चाहेगा सौराष्ट्र
 
राजकोट में खेले जाने वाले क्वार्टर फाइनल मैच में सौराष्ट्र और गुजरात आमने सामने होंगे। इस मैच में सौराष्ट्र अपना विजय अभियान जारी रखने की कोशिश करेगा।
 
सौराष्ट्र की मौजूदा रणजी सत्र में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी तथा उसके पहले चार मैच के बाद केवल चार अंक थे। इसके बाद उसने अगले तीन मैच बोनस अंक के साथ जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह सुरक्षित की।
 
सौराष्ट्र की निगाह पांच वर्ष में तीसरा खिताब जीतने पर टिकी होगी लेकिन वह गुजरात को कम करके आंकने की गलती नहीं करेगा। गुजरात ने लीग चरण में 32 अंक हासिल किए थे और वह अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करेगा।  (भाषा)