मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. JEE Main Result 2025 declared
Last Updated : मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025 (23:31 IST)

NTA ने किया JEE Main 2025 के रिजल्ट्स का ऐलान, 14 कैंडिडेट्स को 100 परसेंटाइल

राजस्थान के 5 कैंडिडेट्‍स शामिल

NTA ने किया JEE Main 2025 के रिजल्ट्स का ऐलान, 14 कैंडिडेट्स को 100 परसेंटाइल - JEE Main Result 2025 declared
JEE Main Result 2025 declared : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2025) का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें पेपर वन के स्कोर कार्ड नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किए हैं। रिजल्ट्‍स के मुताबिक देशभर के 14 कैंडिडेट्स 100 परसेंटाइल लेकर आए हैं। इनमें से राजस्थान के सर्वाधिक 5 कैंडिडेट्स शामिल हैं। ये सभी 8 स्टेट के कैंडिडेट्स हैं। 14 कैंडिडेट्स में सिर्फ एक फीमेल कैंडिडेट शामिल है। वे आंध्रप्रदेश की साईं मनोगना गुटिकोंडा है।
कौनसे कैंडिडेट्‍स : परसेंटाइल करने वाले कैंडिडेट्स में राजस्थान के आयुष सिंघल, रजत गुप्ता, सक्षम जिंदल, अरनव सिंह, ओम प्रकाश बेहरा, कर्नाटक के कुशाग्र गुप्ता, नेशनल कैपिटल टेरिटरी दिल्ली के दक्ष और हर्ष झा, उत्तर प्रदेश के सुरेश लोहिया व सौरभ, महाराष्ट्र के विशाद जैन, गुजरात के शिवेन विकास तोषनीवाल, आंध्रप्रदेश के साईं मनोगना गुटिकोंडा और तेलंगाना के बनी बरत माझी शामिल हैं।
 
25 से 30 जनवरी के बीच हुई थी परीक्षा : प्रवेश परीक्षा 22 से 30 जनवरी के बीच कंप्यूटर बेस्ड मोड (CBT) पर ऑनलाइन हुई थी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किए गए आंकड़े के अनुसार 1311544 कैंडिडेट्स ने जनवरी सेशन के लिए आवेदन किया था। इनमें से 1258136 ने परीक्षा दिए, जो 95.93 प्रतिशत है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्टेट टॉपर्स की घोषणा भी की है। इनमें 44 कैंडिडेट्स शामिल हुए हैं। आउटसाइड इंडिया को मिलाकर कुल कैंडिडेट्स 33 राज्यों के हैं।

एनटीए अधिकारियों के मुताबिक, एनटीए स्कोर अंकों के प्रतिशत के समान नहीं, बल्कि सामान्यीकृत स्कोर है। उन्होंने बताया कि एनटीए स्कोर बहु-सत्रीय परीक्षा में सामान्यीकृत स्कोर है और एक सत्र में परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों के सापेक्ष प्रदर्शन पर आधारित है।
 
अधिकारियों के अनुसार, प्रत्येक परीक्षार्थी के लिए प्राप्त अंकों को 100 से 0 तक के पैमाने पर परिवर्तित किया जाता है। जेईई-मेन परीक्षा असमिया, बांग्ला, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी।
 
यह परीक्षा भारत के बाहर 15 शहरों में भी आयोजित की गई थी, जिनमें मनामा, दोहा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, कुवैत सिटी, कुआलालंपुर, अबू धाबी, पश्चिम जावा, वाशिंगटन, लागोस और म्यूनिख शामिल हैं।
 
परीक्षा का पहला संस्करण जनवरी-फरवरी में आयोजित किया गया था, जबकि दूसरा संस्करण अप्रैल में आयोजित किया जाएगा। जेईई-मेन पेपर 1 और पेपर 2 के परिणामों के आधार पर, उम्मीदवारों को जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए ‘शॉर्टलिस्ट’ किया जाएगा। सफल छात्रों को 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में प्रवेश मिलता है। जेईई (मेन)-2025 परीक्षा के दोनों सत्र के बाद, पहले से बनाई गई नीति के अनुसार दो एनटीए स्कोर में से सर्वश्रेष्ठ को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों की रैंक जारी की जाएगी।