J&K में आतंकी हमला, पूर्व सैन्यकर्मी की मौत, पत्नी समेत 2 लोग घायल
Terrorist attack in Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को हुए एक आतंकवादी हमले में एक पूर्व सैन्यकर्मी मंजूर अहमद वागे की मौत हो गई और उनकी पत्नी तथा एक रिश्तेदार समेत 2 महिलाएं घायल हो गईं। कम से कम 2 आतंकवादियों ने बेहीबाग इलाके में वागे के घर के बाहर गोलियां चलाईं। पुलिस ने हमले की जांच शुरू कर दी है। वागे 2021 में सेवानिवृत्त हुए थे। वागे के परिवार के सदस्यों ने कहा कि सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद वह पशुपालन का काम कर रहे थे।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि कम से कम दो आतंकवादियों ने जिले के बेहीबाग इलाके में मंजूर अहमद वागे, उनकी पत्नी और एक रिश्तेदार पर उनके घर के बाहर गोलियां चलाईं। अधिकारियों ने बताया कि तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां वागे की मौत हो गई।
पुलिस ने हमले की जांच शुरू कर दी है। वागे 2021 में सेवानिवृत्त हुए थे। वागे के परिवार के सदस्यों ने कहा कि सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद वह पशुपालन का काम कर रहे थे। इस बीच, अपनी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अल्ताफ बुखारी ने हमले की निंदा की।
बुखारी ने कहा, यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि आतंकवादियों ने कुलगाम के बेहीबाग इलाके में एक पूर्व सैन्यकर्मी पर हमला कर उसकी हत्या कर दी और उसकी पत्नी व रिश्तेदार घायल हो गए। हमलावरों ने उन पर बिलकुल नजदीक से गोलियां चलाईं।
उन्होंने कहा, यह कायरतापूर्ण हमला अत्यंत निंदनीय है और मैं इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी सुरक्षा एजेंसियां अपराधियों को शीघ्र पकड़कर न्याय के कठघरे में खड़ा करेंगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour