• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Action taken against Indore CMHO Dr Saitya, one month salary confiscated
Last Modified: सोमवार, 3 फ़रवरी 2025 (18:50 IST)

इंदौर के CMHO डॉ सैत्या पर एक्शन, एक माह का वेतन राजसात

इंदौर के CMHO डॉ सैत्या पर एक्शन, एक माह का वेतन राजसात - Action taken against Indore CMHO Dr Saitya, one month salary confiscated
Indore CMHO BS Saitya, Saitya one month salary confiscated: इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) पर कड़ा एक्शन लिया है। आयुष्मान योजना में भी लापरवाही बरतने के चलते एक माह के वेतन राजसात किया गया है। सैत्या के खिलाफ पहले भी लोकायुक्त में शिकायत हो चुकी है। 
 
काम में लापरवाही : कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा जारी पत्र में कहा कि 30 दिसंबर 2024 को मुख्‍य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीएस सैत्या द्वारा समयावधि प्रकरणों का संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। साथ ही आयुष्मान योजना संबंधित कार्य के निर्वहन में लापरवाही बरती गई। पत्र में कहा गया है कि डॉ. सैत्या ने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की स्पष्ट रूप से अवहेलना की गई। 
 
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सैत्या का एक माह का वेतन 'नो वर्क, नो पे' के आधार पर शासन के पक्ष में राजसात किया जाता है। 
यह आरोप भी लग चुके हैं सैत्या पर : उल्लेखनीय है कि राऊ के निजी अस्पताल की मान्यता से जुड़े मामले को लेकर सैत्या की लोकायुक्त को शिकायत की गई थी। शिकायतकर्ता विकास नंदवाना ने आरोप लगाए थे कि अस्पताल के पंजीयन से जुड़े मामले को एक दिन में मंजूरी दे दी गई। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala