रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Charge sheet filed against Jagdish Tytler
Written By
Last Updated : शनिवार, 20 मई 2023 (16:46 IST)

सीबीआई ने दाखिल किया 84 के सिख विरोधी दंगों के मामले में टाइटलर के खिलाफ आरोप पत्र

सीबीआई ने दाखिल किया 84 के सिख विरोधी दंगों के मामले में टाइटलर के खिलाफ आरोप पत्र - Charge sheet filed against Jagdish Tytler
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े पुल बंगश मामले में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ शनिवार को आरोप पत्र दाखिल किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह मामला तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के 1 दिन बाद 1 नवंबर, 1984 को पुल बंगश इलाके में एक गुरुद्वारे में आग लगाए जाने और 3 लोगों की हत्या कि ये जाने से जुड़ा है।
 
सीबीआई ने यहां एक विशेष अदालत के समक्ष दाखिल अपने आरोप पत्र में कहा है कि टाइटलर ने 1 नवंबर 1984 को पुल बंगश गुरुद्वारा आजाद मार्केट में एकत्र भीड़ को उकसाया और भड़काया जिसके परिणामस्वरूप गुरुद्वारे को जला दिया गया और 3 सिखों- ठाकुर सिंह, बादल सिंह और गुरु चरण सिंह की हत्या कर दी गई।
 
अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने टाइटलर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 147 (दंगा), 109 (उकसाने) और 302 (हत्या) के तहत आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अदालत 2 जून को आरोपों पर विचार करेगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
G-20 Meeting: 3 दिनों के लिए सरकार ने झोंकी सारी ताकत, Army, Navy, Air Force और NSG कमांडो चौबीसों घंटे तैनात