• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. For the 3-day meeting of G-20, the government put all its strength
Written By Author सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : शनिवार, 20 मई 2023 (17:14 IST)

G-20 Meeting: 3 दिनों के लिए सरकार ने झोंकी सारी ताकत, Army, Navy, Air Force और NSG कमांडो चौबीसों घंटे तैनात

G-20 Meeting: 3 दिनों के लिए सरकार ने झोंकी सारी ताकत, Army, Navy, Air Force और NSG कमांडो चौबीसों घंटे तैनात - For the 3-day meeting of G-20, the government put all its strength
G-20 Meeting: जम्मू। जी-20 (G-20 meeting) की 3 दिवसीय बैठक के लिए सरकार ने अपनी सारी ताकत झोंक दी है। सेना, नौसेना, वायुसेना, एनएसजी (Army, Navy, Air Force, NSG) और तमाम सुरक्षाबलों के हजारों जवान पिछले एक हफ्ते से चौबीसों घंटे सतर्क हैं। पर बावजूद इसके, सरकार आशंकित है। इसी आशंका के चलते विदेशी मेहमानों के गुलमर्ग और डाचीगाम के दौरे को कथित तौर पर रद्द कर दिया गया है।
 
सुरक्षा प्रंबध जम्मू संभाग के लखनपुर से लेकर कश्मीर के गुलमर्ग की एलओसी की अंतिम सीमा चौकी तक हैं जिसे बेधने की कोशिशें पाकिस्तान द्वारा की जा रही हैं। डल झील के पानी पर नौसेना के मार्कोस, केरिपुब के कमांडो, बीएसएफ की महिला कमांडो और अन्य सभी सुरक्षाबलों के जवान दिन-रात गश्त कर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जी-20 की बैठक में जिन विदेशी मेहमानों को शामिल होना है, वे डल झील में शिकारों पर बैठकर चांदनी को निहारना चाहते हैं।
 
हालांकि प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि तो नहीं की गई है, पर बताया जा रहा है कि इन विदेशी मेहमानों को डाचीगाम के अभयारण्य में भी जाना था, वह अब कैंसल कर दिया गया है। हालांकि प्रशासन और पुलिस बार-बार दावा कर रहे हैं कि इन सुरक्षा प्रबंधों से किसी को कोई तकलीफ नहीं पहुंच रही है, पर जम्मू से लेकर कश्मीर तक हजारों स्थानों पर नाके और तलाशी अभियान जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर चुके हैं। कश्मीरी पंडित, सरकारी कर्मचारी और अन्य कश्मीरी हिन्दू कश्मीर को त्याग चुके हैं।
 
अब तो पुंछ में आज और 2 दिन पहले उड़ी में घुसपैठ के दौरान मारे गए 2 घुसपैठियों के मामलों को भी जी-20 की बैठक के साथ जोड़ा जा रहा है। यही नहीं, गुलमर्ग के एक फाइव स्टार होटल से कुछ दिन पहले पकड़े गए एक आतंकी ओजीडब्ल्यू की गिरफ्तारी के बाद बताया जा रहा है कि सरकार विदेशी मेहमानों के गुलमर्ग दौरे के प्रति पुनर्विचार कर रही है।
 
यह दावा किया जा रहा है कि फाइव स्टार होटल में ड्राइवर की नौकरी करने वाले ओजीडब्ल्यू को विदेशी मेहमानों को बंधक बनाने की योजना का हिस्सा बनाते हुए उसे आतंकियों को इन मेहमानों तक पहुंचाने का टास्क दिया गया था। फिलहाल मामले पर गहरी चुप्पी साधी जा चुकी है। सरकार सुरक्षा के मोर्चे पर इसे बहुत बड़ी नाकामी मान रही है। सूत्रों के अनुसार खुफिया अधिकारियों के आग्रह पर अब विदेशी मेहमानों के गुलमर्ग दौरे पर मंथन चल रहा है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Agniveer Result 2023 : इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे कर सकते हैं चेक