Agniveer Result 2023 : इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे कर सकते हैं चेक  
					
					
                                       
                  
				  				 
								 
				  
                  				  Indian Army Agniveer Result 2023 released : भारतीय सेना (Indian Army) ने अग्निवीर (Agniveer) लिखित परिणाम 2023 (Result) का रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सेना की ओर से 17 अप्रैल को कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (ऑनलाइन सीईई) आयोजित की गई थी, जो अलग- अलग स्टेज में रखी गई थी।
				  																	
									  
	 
	पूरे देश में आयोजित की गई थी परीक्षा : भारतीय सेना ने अग्निपथ योजना के तहत जनरल ड्यूटी, क्लर्क और तकनीकी पदों के लिए लिखित परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। इन पदों के लिए परीक्षा 17 अप्रैल से शुरू हुई परिणाम दो चरणों में 26 अप्रैल 2023 तक पूरी हुई थी। भारतीय सेना अग्निवीर लिखित परीक्षा का आयोजन पूरे देश के कई एग्जाम सेंटरों पर किया गया था।
				  
	 
	यहां कर सकते हैं चेक : ऐसे में परीक्षा के बाद परिणाम का इंतजार कर रहे परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। अग्निवीर जवान, कनिष्ठ कमीशंड अधिकारियों और अन्य के लिए भर्ती प्रक्रिया में पहले स्तर की स्क्रीनिंग के तहत ऑनलाइन रूप से सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) देश में 176 स्थानों पर 375 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई।
				  						
						
																							
									  
	 
	ऐसे करें चेक
	- 
		सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
- 
		होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- 
		अब लॉग-इन करके रिजल्ट चेक करें।
- 
		अब रिजल्ट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें।
	 
				  																													
								 
 
 
  
														
																		 							
																		
									  
	पहले लिखित परीक्षा : ऐसा पहली बार था जब फिजिकल टेस्ट से पहले लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। अब सीईई परीक्षा के बाद फिजिकल फिटनेस और फिर मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। उम्मीदवारों की प्रत्येक श्रेणी के लिए योग्यता अंक कट ऑफ सूची के आधार पर तय किए जाएंगे।
				  																	
									  
	 
	अब आयोजित होगी भर्ती रैली : भर्ती प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा की मेरिट के अंकों के आधार पर अभ्यर्थी को भर्ती रैली के लिए बुलाया जाएगा। जिसके लिए ए़डमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। अंतिम मेरिट लिस्ट ऑनलाइन टेस्ट, शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल के आधार पर तैयार की जाएगी। Edited By : Sudhir Sharma