DBSE पहली बार घोषित करेगा 10वीं व 12वीं के रिजल्ट
DBSE Exam Result : दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड (DBSE) पहली बार सोमवार को अपने 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। शिक्षा मंत्री आतिशी ने यह जानकारी दी।
दिल्ली मंत्रिमंडल ने 6 मार्च 2021 को डीबीएसई की स्थापना को मंजूरी दी थी जिसके बाद बोर्ड के लिए सोसायटी का पंजीकरण 19 मार्च को कराया गया।
आतिशी ने ट्वीट किया, दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड देश के शिक्षा सुधार में मील का एक पत्थर है। डीबीएसई ने परीक्षाओं और छात्रों के मूल्यांकन को पूरी तरह बदल दिया है। रटने पर आधारित शिक्षा के दिन अब खत्म। आज डीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे जिन्हें लेकर उत्साहित हूं।Edited By : Chetan Gour (भाषा)