रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI questioned Rhea Chakraborty for more than 10 hours
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 अगस्त 2020 (01:49 IST)

Sushant Singh case : CBI ने रिया चक्रवर्ती से 10 घंटे से अधिक समय तक की कड़ी पूछताछ

Sushant Singh case : CBI ने रिया चक्रवर्ती से 10 घंटे से अधिक समय तक की कड़ी पूछताछ - CBI questioned Rhea Chakraborty for more than 10 hours
मुंबई। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को आत्महत्या के लिए उकसाने की आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से शुक्रवार को यहां 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। एक अधिकारी ने बताया कि पहली बार CBI के सामने पेश हुईं रिया रात 9 बजे के बाद सांताक्रूज में डीआरडीओ अतिथि गृह से रवाना हुईं।
अधिकारी ने कहा कि उन्हें दोबारा पेश होने के लिए कहा गया है। अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है कि सीबीआई के पास सवालों की जो लंबी फेहरिस्त थी, उसका रिया चक्रवर्ती ने क्या जवाब दिए हैं। यही कारण है कि उन्हें दोबारा सीबीआई के सामने हाजिर होना पड़ेगा।
इससे पहले रिया सुबह करीब 10 बजकर 40 मिनट पर अपने घर से अतिथि गृह के लिए निकली थीं, जहां सीबीआई की टीम ठहरी हुई है। रिया से पहले, सुशांत के फ्लैट में दिवंगत अभिनेता के साथ रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी और मैनेजर सैमुअल मिरांडा डीआरडीओ अतिथि गृह पहुंच चुके थे।
अधिकारी ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि केन्द्रीय एजेंसी के पुलिस अधीक्षक (SP) रैंक के अधिकारी ने सुशांत सिंह राजपूत मामले के विभिन्न पहलुओं पर अभिनेत्री से पूछताछ की।
उन्होंने बताया कि पिठानी को दोपहर में सीबीआई के अधिकारी डीआरडीओ अतिथि गृह परिसर से ले गए थे। ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें बांद्रा कुर्ला परिसर में सीबीआई कार्यालय ले जाया गया था और शाम लगभग साढ़े सात बजे उन्हें वापस लाया गया।
 
सीबीआई की टीम सुशांत मौत मामले की जांच के लिए बीते 8 दिन से शहर में है। गुरुवार को उसने रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती का बयान दर्ज किया था। सीबीआई अब तक पिठानी, रसोइये नीरज सिंह और घरेलू सहायक दीपेश सावंत समेत कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
एजेंसी ने राजपूत के चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप श्रीधर और अकाउंटेंट रजत मेवाती के बयान भी दर्ज किए हैं। सीबीआई के मामले की जांच का जिम्मा संभालने से पहले मुंबई पुलिस ने राजपूत आत्महत्या के सिलसिले में रिया चक्रवर्ती का बयान दर्ज किया था। गौरतलब है कि 34 वर्षीय अभिनेता का शव 14 जून को बांद्रा स्थित उनके फ्लैट में फंदे से लटका हुआ मिला था।