शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Social media users support Rhea Chakrabortys claims on Sushant Singh Rajputs mother suffering from depression, dig out his sister shweta singh kirtis deleted old posts
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 अगस्त 2020 (18:59 IST)

रिया के दावे के बाद वायरल हुआ सुशांत की बहन श्वेता का पुराना पोस्ट- ‘डिप्रेशन के कारण खो चुकीं हूं मां’

रिया के दावे के बाद वायरल हुआ सुशांत की बहन श्वेता का पुराना पोस्ट- ‘डिप्रेशन के कारण खो चुकीं हूं मां’ - Social media users support Rhea Chakrabortys claims on Sushant Singh Rajputs mother suffering from depression, dig out his sister shweta singh kirtis deleted old posts
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में पहली बार एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया और कई तरह के दावे किए। खुद को बेकसूर बताते हुए रिया ने कहा कि सुशांत का परिवार उनकी डिप्रेशन के खिलाफ लड़ाई में उनके साथ खड़ा नहीं था। साथ ही, उन्होंने दावा किया कि सुशांत की मां भी डिप्रेशन का शिकार हुई थीं, जिसके चलते ही उनका निधन हुआ था।

रिया चक्रवर्ती ने यह भी दावा किया कि सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने खुद इस बारे में फेसबुक पर जिक्र किया था, जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया। जैसे ही रिया ने इस बात का खुलासा किया वैसे ही सोशल मीडिया पर कुछ लोग एक्टिव हो गए और वह पुरानी पोस्ट ढूंढ निकाली। फिर क्या था, इंटरनेट यूजर्स ने श्वेता की ये पुरानी डिलीट हुई पोस्ट वायरल कर दी।



इस पोस्ट में श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा था कि डिप्रेशन की वजह से मैंने अपनी मां को खो दिया। मैं किसी को भी इस बीमारी से पीड़ित नहीं देखना चाहती हूं और इसलिए मैं एक संभावित समाधान के साथ आई हूं। मैं सैन फ्रांसिस्को में एक रामाना आश्रम खोलने की योजना बना रही हूं, जो कि सबके लिए खुला रहेगा। लेकिन यह विशेष रूप से डिप्रेशन से पीड़ित लोगों के लिए होगा।

अब श्वेता सिंह कीर्ति के इस पोस्ट के वायरल होने के बाद कई लोग रिया चक्रवर्ती के समर्थन में उतर आए हैं। कुछ ट्वीट्स आप नीचे भी देख सकते हैं-







वहीं, सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कहा कि सुशांत का परिवार हमेशा उनके साथ मजबूती के साथ खड़ा था। उन्होंने रिया पर सुशांत को ‘ड्रग देने और दूसरों से अलग-थलग’ कर देने के आरोप फिर दोहराए।



श्वेता ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘रिया ने अपने इंटरव्यू में कहा कि हम अपने भाई को प्यार नहीं करते!! सही है, इसलिए मैं जनवरी में अमेरिका से भारत आई थी क्योंकि जैसे ही मुझे पता चला की भाई चंडीगढ़ जा रहा है और वह ठीक नहीं है। मैंने अपना बिजनेस बंद किया और अपने बच्चों को छोड़ा! इससे भी दुख की बात यह थी कि जब मैं वहां पहुंची अपने भाई से मिल भी नहीं पाई। भाई पहले ही चंडीगढ़ से चला गया था क्योंकि रिया के लगातार कॉल आ रहे थे और कुछ काम की वजह से।’