अंकिता लोखंडे को डेट करने की खबरों पर भड़के कुशाल टंडन, कही यह बात
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे एक समय में रिलेशनशिप में थे। दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे हालांकि फिर अचानक दोनों अलग हो गए। सुशांत से ब्रेकअप होने के बाद अंकिता का नाम कुशाल टंडन से जोड़ा गया जिस पर अब एक्टर ने चुप्पी तोड़ दी है।
कुशाल टंडन ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के बीच ब्रेकअप के बाद उन्होंने लोखंडे के साथ डेट नहीं किया। साथ ही उन्होंने लोगों से कहा है कि एक-दूसरे को दोष देने के इस खेल में उनका नाम न घसीटें। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि साल 2016 में सुशांत के साथ ब्रेकअप के बाद अंकिता और कुशाल एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
अपने पहले ट्वीट में कुशाल टंडन ने लिखा है कि, 'ये शर्मनाक पत्रकारिता है, मैं दोनों का दोस्त था...सुशांत भाई की तरह था और अंकिता दोस्त की तरह। इस समय जो लोग भी इस ब्लेम गेम में मेरा नाम ले रहे है वो कृपया करके इन सब चीजों से मुझे दूर रखें। खबरों की दुनिया में हम कैसे रहे रहे है।'
दूसरे ट्वीट में कुशाल टंडन ने लिखा, 'और दुनिया को सिर्फ एक ही बात कहना चाहूंगा कि उसकी आत्मा को शांति से रहने दीजिए। यहां पर सब सर्कस बन गया है और वो हीरा (सुशांत) इस समय स्वर्ग में बैठा-बैठा जोर से हंस रहा होगा। सुशी तुम इस पर ज्यादा गौर मत करना...जैसे तुम हमेशा करते थे। तुम चिल करो यहां पर सिर्फ ऐसा ही हो रहा है।'
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप होने के चंद दिन बाद अंकिता लोखंडे और कुशाल टंडन एक-दूसरे के साथ पार्टी करते हुए दिखाई दिए थे। साल 2016 में भी इनके लिंकअप की अफवाहें उड़ी थी, लेकिन दोनों में से किसी ने भी अपने लिकंअप की खबर पर कोई भी रिएक्शन नहीं दिया था।