बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bhumi pednekar and konkona sen sharma starrer dolly kitty aur woh chamakte sitare to be released on ott platform in september
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 अगस्त 2020 (14:30 IST)

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस दिन रिलीज हो सकती है भूमि पेडनेकर की 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे'

Bhumi Pednekar
कोरोनावायरस महामारी ने मनोरंजन जगत को काफी नुकसान पहुचाया है। इस महामारी के कारण महीनों से सिनेमाघरों में ताला लगा हुआ है। जिसकी वजह से अब कई‍ फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। लक्ष्मी बॉम्ब से लेकर सड़क 2 और कई अन्य बड़ी फिल्में इस साल ओटीटी प्लेटफार्मों पर रिलीज़ होगी।

 
वहीं भूमि पेडनेकर और कोंकणा सेन शर्मा स्टारर, 'डॉली किट्टी और वो चमके सितारे' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। कुछ महीने पहले ही इस बात की पुष्टि हो गई थी कि यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी और तब से कई लोग फिल्म की आधिकारिक रिलीज़ डेट का इंतज़ार कर रहे हैं। 
अब, ऐसा लगता है कि निर्माताओं ने लगभग रिलीज़ की तारीख तय कर ली है, और फिल्म इस साल सितंबर में रिलीज़ की जाएगी। हालांकि, रिलीज की तारीख की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है। फिल्म के साथ, भूमि पेडनेकर और कोंकणा सेन शर्मा पहली बार एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगे। 
 
दो टैलेंटेड एक्ट्रेसेस फिल्म में बहनों का किरदार निभाती नजर आएंगी, जो कई सोशल टाबू से जूझती हैं। फिल्म दो चचेरी बहनों 'डॉली' और 'काजल' के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देगी, जो एक सीक्रेट साझा करती हैं। यह एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित होगी।