गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kangana ranaut shared her upcoming movie tejas poster shooting will start from december
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 अगस्त 2020 (13:16 IST)

इस महीने से शुरू होगी 'तेजस' की शूटिंग, कंगना रनौट ने शेयर किया फिल्म का पोस्टर

इस महीने से शुरू होगी 'तेजस' की शूटिंग, कंगना रनौट ने शेयर किया फिल्म का पोस्टर - kangana ranaut shared her upcoming movie tejas poster shooting will start from december
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट ने फैंस को खुशखबरी दी है। कंगना कंगना ने अपनी आगामी फिल्म 'तेजस' का वायु सेना पायलट की वर्दी में एक नया पोस्टर साझा किया है। कंगना की फिल्म 'तेजस' भारतीय वायु सेना के निडर और बहादुर पायलटों के लिए एक ट्रिब्यूट होगी।

 
सोशल मीडिया पर फिल्म 'तेजस' के पोस्टर को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, 'इस दिसंबर को टेक-ऑफ होगा! इस कहानी का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रही हूं, जो हमारे बहादुर एयरफोर्स पायलटों की यात्रा को दिखाती है! जय हिंद।'
 
पोस्टर में कंगना रनौट एक साहसी और बहादुर महिला के तौर पर नजर आ रही हैं। पोस्टर में कंगना 'तेजस' नामक एक लड़ाकू विमान के आगे खड़ी दिखाई दे रही हैं। फिल्म में उन सभी बहादुर पायलटों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, जिन्होंने देश को खुद से पहले रखा था। 
 
यह फिल्म रॉनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित है। फिल्म को मुंबई और राजस्थान में फिल्माया जाएगा। खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू की जानी थी लेकिन कोरोना की वजह से इसकी ऐसा नहीं हो सका।
 
ये भी पढ़ें
कसम से पति-पत्नी का ऐसा चुटकुला नहीं पढ़ा होगा : स्कूटर गिर गया, खूबसूरत लड़की ने उठा लिया