गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh khan daughter suhana khan shares her crying photo viral on social media
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 अगस्त 2020 (14:32 IST)

शाहरुख की बेटी सुहाना खान ने शेयर की रोते हुए तस्वीर, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

शाहरुख की बेटी सुहाना खान ने शेयर की रोते हुए तस्वीर, सोशल मीडिया पर हुई वायरल - shahrukh khan daughter suhana khan shares her crying photo viral on social media
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भले ही बॉलीवुड में एंट्री नहीं की हो लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। वे फैंस के साथ अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनके फैंस को उनका हर स्टाइल काफी भाता है।
 
हाल ही सुहाना ने अपनी ऐसी तस्वीरें शेयर की है, जिसे देखकर फैंस हैरान है। पहली तस्वीर में सुहाना रोती हुई नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वो अपने ख्यालों में डूबी नजर आ रही हैं। 
 
इन तस्वीरों को पोस्ट कर सुहाना ने लिखा, 'मुबारक हो अगर आपने मुझे रोते हुए नहीं देखा है। क्वारंटाइन फिल्मिंग'। इससे साफ है कि सुहाना की ये तस्वीरें किसी फिल्म या शॉर्ट फिल्म के शूटिंग के दौरान ली गई हैं।
 
सुहाना की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस उनके जबरदस्त एक्सप्रेशन की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। बता दें कि सुहाना ने कुछ समय पहले ही अपना इंस्टाग्राम पब्लिक किया था। यहां उनके करीब 10 लाख फॉलोअर्स हैं। 
 
सुहाना खान अमेरिका में पढ़ाई कर रही थीं, लेकिन कोरोनावायरस की वजह से जारी लॉकडाउन के कारण वह अब मुंबई में अपने घर पर हैं और फैमिली के साथ समय गुजार रही हैं। सुहाना खान स्टार किड्स की चर्चा में हमेशा आगे रहती हैं। पिछले साल सुहाना की शॉर्ट फिल्म द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू रिलीज हुई थी जिसमें फैंस को उनका काम बहुत पसंद आया था।