गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Saif Ali Khan regrets refusing to go naked in Omkara
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 अगस्त 2020 (14:26 IST)

सैफ अली खान को ‘ओमकारा’ में न्यूड सीन को इनकार करने का मलाल, बोले- ‘मैं कर लेता तो...’

सैफ अली खान को ‘ओमकारा’ में न्यूड सीन को इनकार करने का मलाल, बोले- ‘मैं कर लेता तो...’ - Saif Ali Khan regrets refusing to go naked in Omkara
विशाल भारद्वाज की साल 2006 की सुपरहिट फिल्म ‘ओमकारा’ सैफ अली खान के करियर के लिए बड़ा टर्निंग प्वाइंट था। फिल्म में सैफ ने लंगड़ा त्यागी का किरदार निभाया था। सैफ ने हाल ही में खुलासा किया कि डायरेक्टर विशाल भारद्वाज फिल्म में उनपर एक न्यूड सीन फिल्माना चाहते थे, जिसे उन्होंने इनकार कर दिया था। हालांकि, सैफ को अब वह न्यूड सीन न करने का पछतावा है।



नेहा धूपिया के टॉक शो में बातचीत करते हुए सैफ ने बताया कि ‘ओमकारा’ के एक सीन के ‍लिए विशाल ने उन्हें एक न्यूड सीन करने के लिए कहा। इस सीन में कैमरे पर उनका सिर्फ बैक नजर आने वाला था।



सैफ वह सीन करने के लिए तैयार तो हुए लेकिन उन्होंने शर्त रखी कि डायरेक्टर विशाल खुद भी न्यूड होकर ही शूट करें। हालांकि, विशाल इस शर्त पर राजी नहीं हुए और वह सीन कभी शूट नहीं हुआ।



सैफ ने आगे कहा कि जब जॉन ने कैमरे पर अपना हाफ बट दिखाया, तो उन्हें लगा कि उन्हें वह सीन कर लेना चाहिए था। फिर वह ऑनस्क्रीन अपना बट दिखाने वाले बॉलीवुड के पहले एक्टर होते।
 

बता दें, सैफ पिछली बार सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘दिल बेचारा’ में नजर आए थे। अब वह अपनी पत्नी करीना कपूर के साथ दूसरे बच्चे के पिता बनने वाले हैं।