मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' में सैफ अली खान बनेंगे रावण?
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 अगस्त 2020 (12:19 IST)

प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' में सैफ अली खान बनेंगे रावण?

Saif Ali Khan to play Raavan in Prabhas starrer Adipurush | प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' में सैफ अली खान बनेंगे रावण?
कोरोना वायरस के चलते पिछले चार महीनों में नई फिल्मों की घोषणाएं रूक सी गईं। जो बड़ी फिल्म इस पीरियड में अनाउंस हुई है वो है बाहुबली स्टार प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष'। 
 
जैसा कि सभी जानते हैं कि इस फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं ओम राउत, जिन्होंने 2020 में रिलीज सुपरहिट फिल्म 'तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर' बनाई है। 
 
आदिपुरुष का लोगो जारी हुआ है और यह एक पौराणिक फिल्म लग रही है। खबर है कि इसमें रामायण का भी एक हिस्सा होगा। रामायण और रावण का जिक्र न हो, यह कैसे हो सकता है। 
 
सुनने में आया है कि सैफ अली खान को रावण का रोल अदा करने के लिए एप्रोच किया गया है। वैसे, आपको एक बात बता दें कि सैफ अली ने तान्हाजी में भी खलनायक की भूमिका अदा की थी और ओम को उनका काम बहुत पसंद आया, शायद इसीलिए उन्हें रिपीट कर रहे हैं। बहरहाल, अभी ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है। 
 
जहां तक हीरोइन का सवाल है तो दीपिका पादुकोण का नाम सबसे आगे चल रहा है। आदिपुरुष को हिंदी और तेलुगु में बनाया जाएगा और इसे तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी डब किया जाएगा। थ्रीडी इफेक्ट में बनने वाली इस फिल्म का बजट करोड़ों रुपये में हैं। प्रोड्यूसर हैं भूषण कुमार। 
ये भी पढ़ें
तब जा कर कहीं 1 कमबख्त इंदौरी बनता है : हंस-हंस कर थक जाएंगे चुटकुले को पढ़कर