मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. vidya balan can be play olympic weightlifter karnam malleswari role after shakuntala devi biopic
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 अगस्त 2020 (11:44 IST)

शकुंतला देवी के बाद इस ओलंपिक वेटलिफ्टर की बायोपिक में नजर आ सकती हैं विद्या बालन

Shakuntala Devi
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन हाल ही में शकुंतला देवी की बायोपिक में नजर आई थीं। इस रोल से विद्या बालन ने खूब सुर्खियां बटोरीं और उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिला। अब खबर आ रही है कि विद्या बालन भारतीय वेटलिफ्टर कर्णम मल्लेश्वरी की बायोपिक में नजर आ सकती हैं।

 
इस साल जून के महीने में ओलंपिक वेटलिफ्टर कर्णम मल्लेश्वरी की बायोपिक को लेकर घोषणा हुई थी। संजना रेड्डी द्वारा निर्देशित फिल्म के निर्माता स्क्रिप्ट और कास्टिंग प्रक्रिया में व्यस्त हैं।
 
खबरों के मुताबिक, कर्णम मल्लेश्वरी की बायोपिक के लिए निर्माताओं ने विद्या बालन से संपर्क किया है। सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि 'हमने भूमिका के लिए विद्या बालन के अलावा किसी से भी संपर्क नहीं किया है और पहले ही फिल्म के लिए अपना सारांश भेज चुके हैं। उन्होंने दिलचस्पी दिखाई है, लेकिन अभी उन्होंने इसे करने के लिए हरी झंडी नहीं दी है। ऐसा लगता है कि विद्या इस भूमिका के लिए उपयुक्त हैं।' 
 
कर्णम मल्लेश्वरी की बायोपिक को संयुक्त रूप से कोना वेंकट और एमवीवी सत्यनारायण द्वारा निर्मित किया जाएगा। निर्माताओं ने कर्णम मल्लेश्वरी के जन्मदिन पर फिल्म की घोषणा करते हुए एक पोस्टर भी जारी किया था। इस पोस्टर पर टैगलाइन थी 'एक लड़की की यात्रा जिसने राष्ट्र को ऊपर उठाया।' 
 
ये भी पढ़ें
सुनो देवसेना, थोड़ी सेंव देना : इंदौरी बाहुबली का धांसू चुटकुला