मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. वरुण और सारा की फिल्म कुली नं 1 भी ओटीटी पर!
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 अगस्त 2020 (18:52 IST)

वरुण और सारा की फिल्म कुली नं 1 भी ओटीटी पर!

Coolie No 1 starring Varun Dhawan and Sara Ali Khan to release on OTT | वरुण और सारा की फिल्म कुली नं 1 भी ओटीटी पर!
जिस तरह से बड़ी-बड़ी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने लगी हैं उसे देख कहा जाने लगा था कि वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म 'कुली नं.1' भी‍ थिएटर में रिलीज होने के बजाय ओटीटी पर दिखाई देगी, लेकिन इसके बचाव में सीनियर धवन यानी कि डेविड धवन आए और उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि उनकी फिल्म पहले सिनेमाघर में ही रिलीज होगी। डेविड धवन फिल्म के डायरेक्टर भी हैं। 
 
कोविड-19 के कारण सिनेमाघरों पर ताला लटका हुआ है। हो सकता है कि जल्दी ही यह खुल जाए, लेकिन दर्शक सिनेमाघर में आएंगे? ये प्रश्न निर्माता-निर्देशकों डरा रहा है? आखिर वे निर्माता कब तक इंतजार करेंगे जिनकी फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। सूर्यवंशी और 83 भी इसी इंतजार में है कि कब परिस्थितियां सामान्य हो और वे सिनेमाघर में आए। 
 
खबर है कि कुली नं 1 को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाने का फैसला ले लिया गया है और जल्दी ही इस बारे में घोषणा की जाएगी। 
 
कुली नं 1 एक बड़े बजट की फिल्म है। जिसमें लो‍कप्रिय सितारे और वो सारे जरूरी मसाले हैं जिनके बूते पर सिनेमाघरों में फिल्म दर्शक खींचती है। इस फिल्म से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद बॉलीवुड को थी। ऐसे में कुली नं 1 का भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाना सिनेमाघरों के लिए जोरदार झटका है। 
 
देखना ये है कि इस बात का ऐलान कब होता है।