मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput case rhea chakraborty drug connection
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 अगस्त 2020 (15:53 IST)

सुशांत सिंह राजपूत केस में आया ड्रग एंगल, रिया चक्रवर्ती को भेजा गया मैसेज- चाय, कॉफी या पानी में 4 बूंद डालो और उसे...

सुशांत सिंह राजपूत केस में आया ड्रग एंगल, रिया चक्रवर्ती को भेजा गया मैसेज- चाय, कॉफी या पानी में 4 बूंद डालो और उसे... - sushant singh rajput case rhea chakraborty drug connection
सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच अब सीबीआई कर रही है। इस केस में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब केस में एक नया मोड़ आ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इस केस में ड्रग का एंगल भी सामने आ रहा है। रिया चक्रवर्ती की वॉट्सएप चैट्स से हैरान करने वाली बातें सामने आई हैं।

 
खबरों के मुताबिक ये रिट्रीव चैट्स हैं जिन्हें रिया ने बात करने के बाद डिलीट कर दिया था। इन चैट्स में रिया ने गौरव आर्या, सैमुअल मिरांडा, जया साहा से बातचीत कर रही हैं। पहली चैट में लिखा है, 'अगर हम हार्ड ड्रग्स की बात करें तो मैंने ज्यादा ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया है।' 
 
इस मेसेज को रिया ने 8 मार्च 2017 को गौरव को भेजा। गौरव वही शख्स हैं जिन्हें आरोपी ड्रग डीलर बताया जा रहा है। इसके बाद रिया ने गौरव से पूछा, तुम्हारे पास MD है? MD एक तरह का ड्रग है जो कि काफी स्ट्रॉन्ग माना जाता है।

एक चैट रिया और जया साहा के बीच की भी है। यह चैट 25 नवंबर 2019 की है। इसमें जया कहती हैं, मैंने उससे श्रुति से को-ऑर्डिनेट करने के लिए कहा है। इसके बाद रिया उन्हें धन्यवाद देती हैं। इसके बाद जया रिया से कहती हैं, चाय, कॉफी या पानी में 4 बूंदें डालो और उसे पीने दो। असर देखने के लिए 30 से 40 मिनट रुको।
 
एक और चैट में सैमुएल मिरांडा और रिया के बीच बातचीत है, जिसमें सैमुअल कहते हैं, 'हाय रिया, स्टफ खत्म हो चुके हैं।' ये चैट 17 अप्रैल 2020 की है। इसके बाद वह रिया से पूछता है, क्या हम ये शैविक (रिया के भाई) के दोस्त से ले सकते हैं?, लेकिन उसके पास सिर्फ हैश और bud है। हैश और बड कम स्ट्रॉन्ग ड्रग माना जाता है।
 
 सुशांत केस में अभी कई परतें खुलनी बाकी हैं। सोशल मीडिया पर ड्रग एंगल के सामने आते ही सुशांत के फैंस रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इससे पहले सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया था कि सुशांत ने मौत से पहले दुबई के किसी ड्रग डीलर से मुलाकत की थी।
 
ये भी पढ़ें
‘बाहुबली’ फेम प्रभास के चाचा की ख्वाहिश, अब हॉलीवुड का रुख करें एक्टर