शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. taarak mehta ka ooltah chashmah sSunayana fozdar will be new anjali mehta
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 अगस्त 2020 (15:25 IST)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा : अंजलि मेहता के किरदार में नजर आएगी यह एक्ट्रेस, बोलीं- मेरे लिए सम्मान की बात

तारक मेहता का उल्टा चश्मा : अंजलि मेहता के किरदार में नजर आएगी यह एक्ट्रेस, बोलीं- मेरे लिए सम्मान की बात - taarak mehta ka ooltah chashmah sSunayana fozdar will be new anjali mehta
छोटे पर्दे का सबसे पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में कई किरदारों में बदलाव देखा जा रहा है। इसके किरदारों ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली है, लेकिन अब इन किरदारों का रोल निभा रहे कलाकार शो से अलग हो रहे हैं। इनमें तारक मेहता की पत्नी अंजलि का किरदार निभाने वालीं नेहा मेहता भी शामिल हैं।

 
नेहा मेहता ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए शो से अलग होने की घोषणा कर दी है। इससे पहले रोशन सिंह सोढ़ी का रोल प्ले करने वाले गुरुचरण सोढ़ी भी शो से अलग हो चुके हैं। बलविंदर सिंह अब सोढ़ी का किरदार निभाएंगे।
वहीं अंजलि मेहता किरदार निभा रही नेहा मेहता की जगह अब सुनयना फौजदार इस शो का हिस्सा बनने जा रही हैं। शो का हिस्सा बनने पर सुनयना ने खुशी जताई और कहा कि दर्शकों के इतने पसंदीदा सीरियल का हिस्सा बनना उनके लिए सम्मान की बात है।
 
उन्होंने कहा, मैं नीला फिल्म प्रोडक्शन और खास तौर पर असित जी की आभारी हूं, जिन्होंने अंजलि मेहता के किरदार के लिए मुझ पर भरोसा जताया। तारक मेहता की पत्नी का किरदार भी इस सीरियल में उतना ही अहम है, जितने बाकी सारे किरदार हैं।
 
सुनयना ने कहा कि 12 साल से दर्शकों की पसंद बने किरदार में खुद को फिट करना बेहद चुनौतीपूर्ण है, लेकिन पूरी टीम ने उनको सपोर्ट किया, जिससे यह आसान बन गया।
 
बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीआरपी लिस्ट में हमेशा छाया रहता है। इस शो के हर किरदार को दर्शक बेहद पसंद करते हैं। नए चेहरों के साथ पहला एपिसोड जल्द ही दिखाई देगा, जिसमें गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया जाएगा।
 
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत केस में आया ड्रग एंगल, रिया चक्रवर्ती को भेजा गया मैसेज- चाय, कॉफी या पानी में 4 बूंद डालो और उसे...