सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. taarak mehta ka ooltah chashma anjali mehta leave show after 12 years
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 अगस्त 2020 (13:01 IST)

रोशन सिंह सोढ़ी के बाद अंजली मेहता ने भी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को कहा अलविदा

रोशन सिंह सोढ़ी के बाद अंजली मेहता ने भी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को कहा अलविदा - taarak mehta ka ooltah chashma anjali mehta leave show after 12 years
टीवी का लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' हमेशा से ही दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जाता है। शो का हर किरदार अपने आप में बेहद खास है। बीते दिनों शो में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने गुरुचरण सिंह ने छोड़ दिया था। वहीं अब अंजली तारक मेहता का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता ने भी इस शो को अलविदा कह दिया है।

 
नेहा मेहता 12 सालों से इस शो हिस्सा थी। रिपोर्ट के अनुसार, नेहा ने मेकर्स को शो छोड़ने की जानकारी दे दी है। हालांकि, वह उनसे बात करके उन्हें वापिस शो से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि नेहा ने अब अपने करियर के लिए कुछ और ही योजनाएं बना ली हैं, जिसके चलते वह इस शो को छोड़ रही हैं।
 
खबरों के अनुसार नेहा को दूसरे प्रोजेक्ट्स मिल गए हैं जिसकी वह जल्द ही शूटिंग भी शुरु करने वाली हैं। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने 28 जुलाई को अपने 12 साल पूरे किए हैं। नेहा शुरुआत से इसका हिस्सा हैं। उन्हें तारक मेहता की पत्नी के किरदार में देखा जाता है। शो में वह अपने डायट फूड को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं।
 
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन में खत्म हुई जरीन खान की जमा पूंजी, बोलीं- जल्द काम शुरू होने का इंतजार