शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. taarak mehta ka ooltah chashmah jethalal aka dilip joshi missed gokuldham family
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 जून 2020 (17:30 IST)

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल को सताने लगी गोकुलधाम सोसायटी की याद

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल को सताने लगी गोकुलधाम सोसायटी की याद - taarak mehta ka ooltah chashmah jethalal aka dilip joshi missed gokuldham family
कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन किया गया था। लेकिन अब अनलॉक चरण-1 शुरू हो गया है। जिसके बाद महिनों से बंद पड़ी टीवी और फिल्मों की शूटिंग सरकार द्वारा दिए गए उचित दिशानिर्देशों और सुरक्षा उपायों के साथ फिर से शुरू हो रही है।

 
बीते दिनों टीवी का सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का काम शुरू होने की खबरें आई थीं लेकिन अभी तक ये नहीं पता चला है कि इसकी शूटिंग कबसे होगी। हाल ही में शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी ने भी शो को लेकर कई बातें शेयर की हैं।
 
दिलीप जोशी ने कहा की वह गोकुलधाम सोसायटी को मिस कर रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान दिलीप जोशी ने कहा, कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन के बीच सभी शूटिंग पिछले तीन महीनों से रुकी हुई है। ऐसे में न केवल मैं प्रशंसकों से दूर रहने हो गया था, बल्कि मैंने अपने गोकुलधाम परिवार को भी बहुत याद किया है।
 
अभी शूटिंग फिर से शुरू करने की एक निश्चित तारीख की घोषणा की जानी बाकी है। इस बारे में प्रोड्यूसर असित मोदी ने कंफर्म किया है कि जल्द ही फिर से टीम शो के लिए शूटिंग शुरू करेगी। जो संगठनों द्वारा किए गए सुरक्षा उपायों और एहतियाती दिशानिर्देशों का पालन करने के बाद ही की जा सकती हैं। शूटिंग के लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं।
 
दिलीप जोशी के अनुसार, प्रोड्यूसर असित मोदी सही निर्णय लेंगे जो शो, कलाकारों और क्रू के लिए सबसे अच्छा है। मुझे उन पर पूरा भरोसा है कि वह टीम की अच्छी तरह से देखभाल करेंगे।
 
ये भी पढ़ें
पारस छाबड़ा ने हटाया एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी के नाम का टैटू, बनवाई बिग-बॉस की आंख