• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput ashes immersed in ganga
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 जून 2020 (16:50 IST)

गंगा में हुआ सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियों का विसर्जन

गंगा में हुआ सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियों का विसर्जन - sushant singh rajput ashes immersed in ganga
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन से पूरा देश सदमे में है। सुशांत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। 18 जून को सुशांत के परिवार ने उनकी अस्थियों को पटना में गंगा नदी में विसर्जित कर दिया।

 
इस मौके पर सुशांत सिंह राजपूत के सभी परिवारवाले मौजूद रहे। बताया जा रहा है पूर्णिया स्थित पैतृक गांव के लोगों व नाते-रिश्तेदारों के आने के बाद सुशांत का श्राद्धकर्म उनके राजीवनगर स्थित आवास पर किया जाएगा। इसके पहले बुधवार को सुशांत की आत्मा की शांति के लिए उनके पटना स्थित घर में पूजा हुई।
 
गंगा में अस्थियां प्रवाहित करने की जानकारी सुशांत ने बहन ने एक पोस्ट के जरिए दी थी। सुशांत की बहन ने लिखा था- 'मैं कल अपने घर पटना सुरक्षित पहुंच गई हूं। सभी को धन्यवाद जिन्होंने प्रार्थना के साथ हमारी इस मदद की। आज हम भाई (सुशांत) की अस्थियों का विसर्जन करेंगे।'
 
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने साल 2013 में फिल्म 'काई पो छे' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अपने करियर के दौरान उन्होंने शुद्ध देसी रोमांस, पीके, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, केदारनाथ और छिछोरे जैसी कई हिट फिल्में की थीं। सुशांत की अगली फिल्म 'दिल बेचारा' भी रिलीज के लिए लगभग तैयार है।
 
ये भी पढ़ें
एक्टर ही नहीं Entrepreneur भी थे सुशांत सिंह राजपूत, इन तीन कंपनियों के थे मालिक