संजय लीला भंसाली ने सुशांत सिंह राजपूत को ऑफर की थीं चार फिल्में
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के असमय निधन ने पूरे देश को हैरान कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत पिछले कई महीनों से डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे। कहा जा रहा है कि 34 वर्षीय एक्टर बॉलीवुड में मौजूद नेपोटिज्म और कैंपिंग के शिकार हो गए और उन्हें कई प्रोजेक्ट्स से हाथ धोना पड़ा। इसलिए वह आत्महत्या करने को मजबूर हुए। सुशांत की आत्महत्या के मामले में फिल्म इंडस्ट्री के 8 बड़े लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसमें फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली का नाम भी शामिल है। हालांकि, ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, भंसाली ने सुशांत को चार फिल्में ऑफर की थीं लेकिन दोनों में डे्टस को लेकर मामला जम नहीं पाया।
एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, “संजय लीला भंसाली और सुशांत के रिश्ते कभी खराब नहीं रहे। दोनों एक-दूसरे के काम को बहुत पसंद किया करते थे। भंसाली ने सुशांत को 4 फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन डेट की दिक्कतों के कारण चीजें बैठ नहीं पाईं।”
रिपोर्ट में आगे ये भी बताया गया है कि सुशांत और भंसाली की बॉंडिंग तब और अच्छी हो गई थी जब पद्मावत विवाद के बाद सुशांत ने भंसाली को सपोर्ट किया। दरअसल, जब एक खास समुदाय के लोगों ने भंसाली पर जयपुर में अटैक किया था, तो सुशांत ने अपने नाम से ‘राजपूत’ सरनेम हटा लिया था।
बता दें, सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को डिप्रेशन में आकर मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।