गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. paras chhabra removed ex girlfriend akanksha puri tattoo
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 जून 2020 (17:51 IST)

पारस छाबड़ा ने हटाया एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी के नाम का टैटू, बनवाई बिग-बॉस की आंख

पारस छाबड़ा ने हटाया एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी के नाम का टैटू, बनवाई बिग-बॉस की आंख - paras chhabra removed ex girlfriend akanksha puri tattoo
टीवी एक्टर और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा काफी लंबे समय से अपने हाथ से अपनी एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी के नाम का टैटू हटवाना चाहते थे। लेकिन पहले तो वे बिग बॉस के घर में थे। शो से निकलने के बाद वे अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में लग गए। फिर लॉकडाउन लग गया था।

 
अब आखिरकार पारस छाबड़ा ने आकांक्षा आकांक्षा पुरी के नाम का टैटू हटवा दिया है। पारस छाबड़ा ने आकांक्षा के नाम का टैटू हटवाकर बिग बॉस की आंख का टैटू बनवाया है। 
 
टैटू बनवाते वक्त का वीडियो पारस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए पारस ने कैप्शन में लिखा, 'बिग बॉस ने मेरी आंख खोल दी।' पारस का ये टैटू काफी यूनिक है और फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है।
 
 
बता दें कि पारस और आकांक्षा लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन बिग बॉस में आने से पहले दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी। पारस बिग बॉस में जाने से पहले ब्रेकअप नहीं करना चाहते थे। फिर बिग बॉस हाउस में जाने के बाद उनकी नजदीकियां माहिरा शर्मा के साथ बढ़ने लगीं। इसके बाद आकांक्षा ने पारस के खिलाफ बयानबाजी करना शुरु कर दिया।
 
इसके बाद से दोनों का रिश्ता और खराब होता चला गया। वहीं आकांक्षा के हाथ पर भी पारस के नाम का टैटू बना हुआ था लेकिन उन्होंने भी हटवा दिया था। अब पारस ने भी आकांक्षा के नाम का टैटू हटवा दिया है।
 
ये भी पढ़ें
Sushant Singh Rajput Death: करण जौहर-आलिया भट्ट के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में गिरावट तो कंगना रनौत के फॉलोअर्स बढ़े