शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. amit shah's birthday
Last Updated : गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020 (13:52 IST)

अमित शाह के जन्‍मदिन पर यूजर्स क्‍यों कह रहे, भाजपाचुलेशंस... तुम बहुत मस्‍त काम करता है ‘मोटा भाई’

अमित शाह के जन्‍मदिन पर यूजर्स क्‍यों कह रहे, भाजपाचुलेशंस... तुम बहुत मस्‍त काम करता है ‘मोटा भाई’ - amit shah's birthday
22 अक्‍टूबर को गृ‍हमंत्री अमित शाह का जन्‍मदिन है। इस मौके पर सोशल मीडि‍या अमित शाह के लिए पूरी तरह से दीवाना हो गया है।

उनके जन्‍मदिन के इस मौके पर हैशटैग हैप्‍पी बर्थडे मोटा भाई, हैशटैग अमि‍त शाह और हैशटैग आर्टि‍कल 370 जैसे कई ट्रेंड ट्व‍िटर पर चल रहे हैं। इसमें यूजर्स अमित शाह को बधाई दे रहे हैं।  चाहे तीन तलाक हो या चंद्रयान-2 की लॉन्चिग या जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का फैसला हो। इन सारी उपलब्‍धि‍यों के लिए लोग अमित शाह को श्रेय और बधाई दे रहे हैं।

सोशल मीडिया खासकर के ट्विटर यूजर्स ने जो अपनी क्रिएटिविटी बताई वो आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देगी। ऐसा लगता है जैसे सोशल मीडिया क्रिएटिविटी की कोई फैक्टरी हो। लोग जिस तरह से वनलाइनर लिख रहे हैं और वीडियो शेयर कर रहे हैं, उन्हें देखकर लगता है कि कोई क्रिएटिव कॉपी राइटर भी क्या काम करेगा।
अमित शाह के जन्‍मदिन पर देखते हैं ऐसे ही कुछ मजेदार ट्वीट्स और पोस्‍ट।

लोग अमित शाह को जन्‍मदिन की बधाई के मौके पर कॉन्‍ग्रेच्‍युलेशन की बजाए भाजपाच्‍युलेशन का इस्‍तेमाल कर रहे हैं… और लिख रहे हैं, भाजपाच्‍युलेशन तुम बहुत मस्त काम करता है मोटा भाई

ट्विटर पर कई ट्रेंड चल रहे हैं। कहीं नौक-झौक तो कहीं बहस। तो कहीं सिर्फ ह्यूमर है। जो ट्रेंड चल रहे हैं उनमें #आर्टिकल 370 भी है।

एक यूजर ने ट्वीट कियामोटा भाई ने एक ही ओवर में 370 रन मार दिए...

एक तस्वीर है जो सबसे ज्यादा देखी जा रही है, उसमें हेराफेरी फिल्म के परेश रावल अपने कॉमिक अंदाज में नज़र आ रहे हैं। नीचे पूरे देश की तरफ से कैप्शन लिखा गया है... तू तो देव मानूष निकला रे

इंडि‍या वेकअप्‍स नाम के एक यूजर ने अमित शाह की तस्‍वीर पोस्‍ट करते हुए लिखा... देश-दुनिया में कहीं भी सरकार बनाने के लिए यहां संपर्क करें।

तो कोई उन्‍हें राजनीति और भाजपा का चाणक्‍य कहकर संबोधि‍त कर रहा है।

अमित शाह की एक तस्‍वीर के साथ कैप्‍शन लिखा गया है ... सत्‍ता में आता हूं समझ में नहीं।

इतना ही नहीं, जन्‍मदिन के मौके पर लोग उनसे मांग कर रहे हैं कि बहुत दिन हो गए आज कुछ तुफानी करते हैं।


यूजर्स संसद में दिए शाह के भाषणों के वीडि‍यो भी शेयर और पोस्‍ट कर रहे हैं। जिनमें वे एनआरसी और सीएए मुद्दों पर कागज दिखाने वाले मामले में अपना पक्ष बता रहे हैं।

कुल मिलाकर सोशल मीडि‍या ने गृहमंत्री अमित शाह का जन्‍मदिन बेहद रोमांचक और मनोरंजक बना दिया है। सोशल मीडिया के यूजर्स का ह्यूमर उमड़कर बाहर आ रहा है।
ये भी पढ़ें
सलमान-कैटरीना के फोटो के साथ नवरात्र‍ि को लेकर लिखी अश्‍लील पंक्‍तियां... ट्व‍ि‍टर पर शुरू हुआ ‘इरोज नाऊ’ का बायकॉट