शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. After petrol and diesel, now the price of CNG and PNG has increased
Written By
Last Updated : रविवार, 29 अगस्त 2021 (12:42 IST)

महंगाई की मार : पेट्रोल-डीजल के बाद अब बढ़े CNG और PNG के दाम...

महंगाई की मार : पेट्रोल-डीजल के बाद अब बढ़े CNG और PNG के दाम... - After petrol and diesel, now the price of CNG and PNG has increased
देश में कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े हैं, लेकिन दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के लोगों को सीएनजी और पीएनजी की बढ़ी कीमतों ने झटका दे दिया है। नई दरें आज सुबह से लागू हो गई हैं।

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती महंगाई अभी थमी नहीं है। एलपीजी के दाम भी लगातार हर महीने बढ़ रहे हैं। इस बीच इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी और पीएनजी गैस के दाम में इजाफा कर दिया है।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में, सीएनजी की कीमत 45.20 रुपए प्रति किलोग्राम तो वहीं पीएनजी की कीमत 30.91 रुपए प्रति एससीएम होगी। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में, सीएनजी की कीमत 50.90 रुपए प्रति किलोग्राम तो पीएनजी की कीमत 30.86 रुपए प्रति एससीएम होंगी।

गुरुग्राम में पीएनजी की कीमत 29.10 प्रति एससीएम रुपए होगी। ये दरें आज सुबह से लागू हो गई हैं। इससे पहले इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने 8 जुलाई को भी सीएनजी की कीमतों में 90 पैसे की बढ़ोतरी की थी।