मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. maruti suzuki hikes prices of cng cars from today for swift and all cng variants
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 जुलाई 2021 (11:02 IST)

कार खरीदने वालों को झटका! Maruti Suzuki ने बढ़ाए CNG कारों के दाम, अब 15,000 रुपए तक देना होगा ज्यादा

कार खरीदने वालों को झटका! Maruti Suzuki ने बढ़ाए CNG कारों के दाम, अब 15,000 रुपए तक देना होगा ज्यादा - maruti suzuki hikes prices of cng cars from today for swift and all cng variants
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने स्विफ्ट और अन्य मॉडलों के सीएनजी संस्करण की कीमतों में 15,000 रुपए तक बढ़ोतरी की है। मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि कच्चे माल की लागत बढ़ने के चलते स्विफ्ट और अन्य सभी सीएनजी संस्करण की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।
 
कंपनी ने बताया कि उपरोक्त मॉडलों की दिल्ली में शोरूम कीमत में 15,000 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है। नई कीमतें आज यानी 12 जुलाई 2021 से प्रभावी हैं। कीमतों में बढ़ोतरी से पहले स्विफ्ट 5.73 लाख से 8.27 लाख रुपए में उपलब्ध थी। यह दिल्ली में शोरूम कीमत है।
 
मारुति सुजुकी ऑल्टो, सेलेरियो, एस-प्रेसो, वैगनआर, ईको और अर्टिगा सहित अपने कई मॉडलों में सीएनजी संस्करण बेचती है, जिनकी कीमत 4.43 लाख रुपये से लेकर 9.36 लाख रुपए तक है। कंपनी ने इस साल अप्रैल में सेलेरियो और स्विफ्ट को छोड़कर अपने अधिकांश मॉडलों की कीमतों में 22,500 रुपये तक बढ़ोतरी की थी।
ये भी पढ़ें
आपसी झगड़े में असम का वीरप्पन मारा गया