आर्ट डायरेक्टर मारूतिराव काले का निधन, सौदागर-डिस्को डांसर-डांस डांस के लिए किया था काम
आर्ट डायरेक्टर मारूतिवराव काले का कोरोना के कारण मुंबई में निधन हो गया। वे 92 साल के थे। वे नामी आर्ट डायरेक्टर थे और उन्होंने कई मशहूर फिल्मों के बतौर आर्ट डायरेक्टर सेट डिजाइन किए थे।
मारूतिराव काले ने बतौर कारपेंटर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। फिर असिस्टेंट के रूप में अपना काम शुरू किया था। पाकीजा, रजिया सुल्तान, पूरब पश्चिम जैसी फिल्मों में वे सहायक रहे। इसके बाद वे स्वतंत्र आर्ट डायरेक्टर बन गए।
उन्होंने डिस्को डांसर, डांस डांस, सौदागर, कसम पैदा करने वाले की, अजूबा, कमांडो जैसी बड़ी हिट फिल्मों के लिए सेट डिजाइन किए। उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों के लिए आर्ट डायरेक्टर के रूप में काम किया।
7 मई को वे कोरोना पॉजिटिव हुए। उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती किया, लेकिन वे कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए।