शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Adani younger son wedding, announcement to donate Rs 10,000 crore
Last Modified: अहमदाबाद , शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025 (21:57 IST)

अदाणी के छोटे बेटे की शादी, 10,000 करोड़ रुपए दान करने की घोषणा

शांतिग्राम में जैन परंपरा के अनुरूप की गई शादी के लिए बहुत कम संख्या में परिवार और दोस्तों को आमंत्रित किया गया था

अदाणी के छोटे बेटे की शादी, 10,000 करोड़ रुपए दान करने की घोषणा - Adani younger son wedding, announcement to donate Rs 10,000 crore
Gautam Adani younger son Jeet wedding: अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत शुक्रवार को अपनी मंगेतर दिवा शाह के साथ एक निजी पारंपरिक समारोह में शादी के बंधन में बंध गए। शादी के समारोह में उनके दोस्तों और परिवार के लोगों का एक छोटा समूह ही मौजूद था। गौतम अदाणी ने इस वैवाहिक समारोह को साधारण ढंग से संपन्न कराने को प्राथमिकता दी। इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और कौशल विकास में बुनियादी ढांचे के निर्माण सहित विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए 10,000 करोड़ रुपए दान करने की घोषणा की।
 
मशहूर हस्तियों को न्योता नहीं :  सूत्रों ने कहा कि यहां शांतिग्राम में जैन परंपरा के अनुरूप की गई शादी के लिए बहुत कम संख्या में परिवार और दोस्तों को आमंत्रित किया गया था। शादी में किसी भी मशहूर हस्ती को आमंत्रित नहीं किया गया था। अदाणी शनिवार को कर्मचारियों के लिए एक भोज का आयोजन करेंगे। अदाणी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि सर्वशक्तिमान ईश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज शादी के पवित्र बंधन में बंध गए।
 
उन्होंने कहा कि यह एक छोटा और बेहद निजी समारोह था। इसलिए हम चाहते हुए भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके, जिसके लिए मैं माफी चाहता हूं। उन्होंने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए नवविवाहित जोड़े के लिए आशीर्वाद और प्यार मांगा।
 
10 हजार करोड़ का दान : अदाणी के करीबी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने 10,000 करोड़ रुपए का दान करने का वादा किया है। यह राशि किफायती विश्वस्तरीय अस्पतालों और विद्यालयों के साथ ही कौशल विकास पर खर्च की जाएगी। इसके जरिए रोजगार के अवसर तैयार करने पर भी जोर होगा।
 
एशिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति गौतम अदाणी के दो बेटे हैं। पहले बेटे करण की शादी परिधि से हुई है जो वकील और सिरिल अमरचंद मंगलदास की पार्टनर हैं। वहीं दूसरी बहू दिवा एक हीरा व्यापारी की बेटी है। शादी का जश्न दोपहर करीब दो बजे शुरू हुआ और पारंपरिक जैन एवं गुजराती संस्कारों के अनुरूप रस्में निभाई गईं। इसमें करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala