गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mallikarjun Kharge targeted PM Modi regarding Adani Group
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 25 नवंबर 2024 (19:08 IST)

Adani को लेकर खरगे ने मोदी पर साधा निशाना, बोले- देश की छवि खराब कर रहे हैं प्रधानमंत्री

Narendra Modi_Mallikarjun Kharge
Kharge targeted PM Modi : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही सोमवार को दिनभर के लिए स्थगित होने के बाद सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि विपक्ष पर हुड़दंग मचाने का आरोप लगाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्योगपति गौतम अडाणी समूह का साथ देकर देश की छवि खराब कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि अडाणी समूह से जुड़ी ‘वित्तीय अनियमितताओं’ का मामला गंभीर है और विपक्ष देश बचाने के लिए यह विषय उठाना चाहता है। खरगे ने कहा, आज हमने संसद (राज्यसभा) में नियम 267 के तहत अडाणी का मुद्दा उठाया था। अडाणी समूह पर भ्रष्टाचार, रिश्वत और वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप हैं, उसके बारे में हम इस मुद्दे को सदन के समक्ष रखना चाहते थे।
उन्होंने कहा कि सरकार ने इस मामले पर चर्चा नहीं कराई और कार्यवाही स्थगित कर दी गई। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी जहां-जहां जाते हैं, वहां-वहां अडाणी समूह को ठेके मिलते हैं। उन्होंने कहा, इसलिए हम चाहते हैं कि इस मामले पर सदन में चर्चा हो। जिस चीज़ से देश का नुकसान हो रहा है, जिसके चलते दुनिया का भरोसा हम से उठ सकता हो, उस वक्त ये चीजें सदन में लाना जरूरी हैं। देश को बचाने के लिए हमने ये मुद्दा उठाया था।
 
खरगे ने दावा किया, मोदी जी आज हुड़दंग मचाने की बात कह रहे थे लेकिन मोदी जी खुद ही जब जून 2015 में बांग्लादेश गए थे, वहां पर अडाणी समूह को बिजली परियोजना का ठेका मिला। मलेशिया, इसराइल, सिंगापुर, श्रीलंका, नेपाल, तंजानिया, वियतनाम, यूनान आदि में जहां-जहां मोदी जी गए, अडाणी समूह को ठेके मिले। केन्या ने तो जनता के दबाव में ठेका रद्द किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री देश की छवि खराब कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हम ये चाहते हैं कि एक जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) का गठन हो, जिसमें उनकी (सत्तापक्ष की) पार्टी के लोग तो ज़्यादा ही होंगे। गठित करो, सच्चाई बाहर आने दो। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour