गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mohan Charan Majhi launched the Subhadra Yojna
Last Updated : सोमवार, 25 नवंबर 2024 (10:42 IST)

सीएम माझी ने की सुभद्रा योजना की शुरुआत, पात्र महिलाओं को 5 वर्षों में मिलेंगे 50 हजार रुपए

सीएम माझी ने की सुभद्रा योजना की शुरुआत, पात्र महिलाओं को 5 वर्षों में मिलेंगे 50 हजार रुपए - Mohan Charan Majhi launched the Subhadra Yojna
Subhadra Yojna Odisha:  ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी (Mohan Charan Majhi) ने रविवार को 20 लाख महिलाओं के लिए राज्य की वित्तीय सहायता योजना 'सुभद्रा योजना' (Subhadra Yojana) के तहत धन वितरण की शुरुआत की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने 17 सितंबर को इस योजना की शुरुआत की थी। अब तक 80 लाख महिलाओं को कई चरणों में योजना की पहली किस्त के रूप में 5,000 रुपए मिल चुके हैं। धन का यह ताजा वितरण तीसरा चरण है जिसकी शुरुआत माझी ने सुंदरगढ़ जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में की।ALSO READ: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लंदन पहुंचे, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत
 
5 वर्षों में 50,000 रुपए मिलेंगे : बैठक में केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम, उपमुख्यमंत्री प्रावती परिदा और पंचायती राज मंत्री रबी नारायण नाइक समेत अन्य लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की पात्र महिलाओं को 2028-29 तक 5 वर्षों में 50,000 रुपए मिलेंगे। उन्हें सालाना 10,000 रुपए 2 समान किस्तों में मिलेंगे, जो सीधे उनके बैंक खातों में जमा किए जाएंगे।ALSO READ: यूपी के हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरो-बस की टक्‍कर में 5 लोगों की मौत
 
अलर्ट के लिए अपने मोबाइल फोन की जांच करें : धन वितरण की शुरुआत करते हुए माझी ने समारोह में मौजूद महिलाओं से कहा कि वे अपने बैंक खातों में पैसे जमा होने के अलर्ट के लिए अपने मोबाइल फोन की जांच करें। जैसे ही मोबाइल फोन में पैसा जमा होने का मैसेज आया, दर्शकों ने तालियां बजाकर खुशी मनाई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
इमरान खान की रिहाई के लिए हजारों कार्यकर्ता पाकिस्तान की सड़कों पर, बेगम बुशरा कर रहीं अगुवाई