शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. UP news hardoi bus accident 5 died
Last Updated : सोमवार, 25 नवंबर 2024 (09:34 IST)

यूपी के हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरो-बस की टक्‍कर में 5 लोगों की मौत

hardoi bus accident
यूपी के हरदोई दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मरने वालों में 4 महिलाएं 1 पुरुष शामिल है। गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को लखनऊ रेफर किया गया है। मृतक एक बोलेरो से शादी समारोह से  लौट रही थे। जबकि बस बघौली से बारातियों को लेकर लौट रही थी, तभी दोनों में भीषण भिड़ंत हो गई, जिसमें बोलेरो सवार पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गौरी नगर में हुआ।

सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने चारों की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र कुमार का कहना है कि शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि दिग्विजय सिंह की बारात शिवराजपुर गई थी, जहां से बोलेरो वापस आ रही थी। बघौली से बारातियों को लेकर वापस जा रही बस में आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें बोलेरो सवार पांच लोगों की मौत हो गई।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
LIVE: गौतम अदाणी के खिलाफ आरोपों पर विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही स्थगित