Adani Group की कंपनियों में तेजी के साथ Sensex 230 अंक चढ़ा, Nifty में भी आई तेजी
Share Market Update : स्थानीय शेयर बाजार में बुधवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स 230 अंक के लाभ में रहा। वहीं निफ्टी भी 80.40 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,274.90 अंक पर बंद हुआ। मुख्य रूप से विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी निवेश के बीच अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार को समर्थन मिला।
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 230.02 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,234.08 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 507.09 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 80.40 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,274.90 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में अडाणी पोर्ट्स छह प्रतिशत चढ़ा। इसके अलावा एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, मारुति और एक्सिस बैंक भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में टाइटन, भारतीय स्टेट बैंक, एशियन पेंट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं।
अडाणी ग्रीन एनर्जी के बुधवार को बयान के बाद अडाणी पावर, अडाणी टोटल गैस, अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अडाणी ग्रीन एनर्जी में अच्छी तेजी रही। कंपनी ने कहा कि उद्योगपति गौतम अडाणी और उनके सहयोगियों पर रिश्वतखोरी के मामले में अमेरिका के विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (एफसीपीए) के तहत कोई आरोप नहीं लगाया गया है। उन पर प्रतिभूति धोखाधड़ी तथा वायर धोखाधड़ी के तहत आरोप लगाए गए हैं जिसमें दंड स्वरूप मौद्रिक जुर्माने का प्रावधान है।
समूह की कुछ कंपनियां अपनी ऊपरी सर्किट सीमा तक पहुंच गईं। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,157.70 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। एशिया के अन्य बाजारों में, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुसान में रहे।
यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में ज्यादातर में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार मंगजवार को बढ़त में रहे थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.63 प्रतिशत चढ़कर 73.23 डॉलर प्रति बैरल रहा। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 105.79 अंक नुकसान में रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी में 27.40 अंक की गिरावट आई थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour