Adani Group की कंपनियों के सभी शेयरों में तेजी, Adani Energy का शेयर 7.71 प्रतिशत चढ़ा
shares of Adani Group companies rise : अदाणी समूह (Adani Group) की बाजार में सूचीबद्ध सभी कंपनियों के शेयर में बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई। बीएसई (BSE) पर अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 7.71 प्रतिशत, अदाणी पॉवर का 5.96 प्रतिशत, अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) का 4.70 प्रतिशत, अदाणी ग्रीन एनर्जी का 4.34 प्रतिशत और अदाणी एंटरप्राइजेज का 4.15 प्रतिशत चढ़ा।
इन शेयरों में आई तेजी : एनडीटीवी के शेयर में 3.61 प्रतिशत, अदाणी विल्मर में 2.78 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स में 1.92 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स में 1.67 प्रतिशत, सांघी इंडस्ट्रीज में 1.71 प्रतिशत और एसीसी में 1.37 प्रतिशत की तेजी आई। अदाणी समूह की सभी कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को गिरावट आई थी। अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर सबसे अधिक 7 प्रतिशत लुढ़क गया था।
ALSO READ: राहुल ने फिर उठाई मांग, अदाणी हों जेल में, सरकार उन्हें बचा रही है
अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने खबरों को गलत बताया : अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वे खबरें गलत हैं जिनमें दावा किया गया है कि इन तीनों पर एफसीपीए उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। उन पर ऐसे अपराधों का आरोप लगाया गया है जिनके लिए आर्थिक जुर्माना या दंड का प्रावधान है। कंपनी की सूचना के अनुसर गौतम अदाणी, सागर अदाणी और विनीत जैन पर अमेरिकी न्याय मंत्रालय के अभियोग या अमेरिकी एसईसी की सिविल शिकायत में निर्धारित आरोपों के अनुसार एफसीपीए के किसी भी उल्लंघन का आरोप नहीं लगाया गया है।
ALSO READ: शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन अदाणी मुद्दे पर विपक्ष का भारी हंगामा, नहीं चले दोनों सदन
इसमें कहा गया है कि इन निदेशकों पर आपराधिक अभियोग में 3 आरोप लगाए गए हैं। उन पर प्रतिभूति धोखाधड़ी का षड्यंत्र रचना, वायर धोखाधड़ी का षड्यंत्र रचना और प्रतिभूति धोखाधड़ी का आरोप है। अदाणी समूह ने सभी आरोपों से इंकार किया और कहा कि वह अपने बचाव के लिए हरसंभव कानूनी मदद लेगा।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta